सकुशल मनाया गया छठ पूजा चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस।

सकुशल मनाया गया छठ पूजा चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
आस्था का पर्व छठ व्रत को नौतनवा तहसील क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर शाम का अर्घ देते व्रती महिलाओं के द्वारा आज छठ को पूरे जोरों शोर से मनाया जा रहा है आपको बताते चलें कि सदियों से चलता आ रहा छठ का पावन पर्व जोकि दीपावली के छठे दिन मनाया जाता है और इसे पूरे देश में बहुत ही जोरों शोर से मनाया जाता है कहा जाता है छठ व्रत रखने वाली महिलाओं की हर एक मनोकामना पूर्ण की जाती है इसी श्रद्धा व आस्था को मानते हुए नौतनवा तहसील क्षेत्र के लम सम सभी ग्राम पंचायतों की महिलाओं के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छठ का पावन पर्व मनाया जा रहा है वहीं इसी क्रम में नौतनवाँ तहसील के ग्राम पंचायत कोहड़वल के घाट पर मनाया जा रहा है