हिंदू धर्म की जब कोई त्यौहार आता है तो बिजली विभाग आंखमिचोली शुरू कर देता है।
1 min read
हिंदू धर्म की जब कोई त्यौहार आता है तो बिजली विभाग आंखमिचोली शुरू कर देता है।
रिपोर्ट संदीप कुमार
वाराणसी। क्षेत्र मंडुआडीह चांदपुर शिवदासपुर मंडुवाडीह बाजार छठ पूजा के पर्व को देखते हुए बिजली विभाग ने आंख मिचोली शुरू कर दिया आज सुबह 11:00 बजे से लेकर के अभी तक लाइन देने की बिजली विभाग सोचा ही नहीं हम यह देखते हैं जब जब हिंदू का पर्व होता है तब इस कदर बिजली विभाग हिंदुत्ववादी प्रतिरोध करते हुए कुछ ना कुछ बिगड़ने की सूचना बताती रहती है और दिन तो ठीक-ठाक रहती है बिजली विभाग के कर्मचारियों का फितरत समझ में आता ही नहीं है कि इनकी मंशा क्या है प्रधानमंत्री मोदी जी के सांसद क्षेत्र वाराणसी का बिजली विभाग ने लाइन को लेकर जनता के प्रति मुंह तोड़ जवाब दे रहा है इन्हें ना सरकार का डर है ना मुख्यमंत्री का डर है ना मोदी जी का डर है सिर्फ बिजली विभाग के अधिकारी अपनी ही आंख मिचोली करने में जनता के पीछे कमी नहीं छोड़ते हैं। मैं शासन प्रशासन से निवेदन करता हूं ऐसे तबके के कर्मचारी को सही दिशा निर्देश दें।