
थैंक गॉड फिल्म को लेकर दाखिल अर्जी का निस्तारण
वाराणसी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में गुरुवार को फिल्म थैंक गॉड के विवादित सीन के मामले के लेकर दाखिल अर्जी निस्तारण कर दिया गया। वादी के अधिवक्ता ने स्वीकार किया है की इस फिल्म में विवादित सीन हटाने का मैसेज फिल्म के डायरेक्टर श्रीमान इंदिरा कुमार जी ने भेजा है और धार्मिक भावनाओं के आहत होने लिए खेद भी प्रकट किया है इस लिए इस अर्जी की आगे की सुनवाई का कोई औचित नही है। इसके निस्तारण की मांग की गई। इस मामले वादी ने फिल्म के एक्टर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म के डायरेक्टर इंदिरा कुमार समेत पूरी टीम को विपक्षी बनाया था। परिवादी के अधिवक्ता व भाजपा विधि प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने कोर्ट में वाद दाखिल किया। वाद पत्र में कहा गया की बालीवुड फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हुई है। इस ट्रेलर में अजय देवगन आधुनिक पोशाक पहनकर के भगवान चित्रगुप्त बने दिख रहे हैं। हिंदुओं के परम आराध्य परम पिता ब्रह्मा जी के मानसपुत्र परम पूज्य चित्रगुप्त जी महाराज जी का मजाक उड़ाया जा रहा है अपमानित करने के आशय से अपमान चित्रण किया गया था और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाई जा रही । इनलोगो के खिलाफ कानूनी कारवाई करने की गुहार लगाई गई।