
वाराणसी
रोडवेज सिगरा
कैंट स्टेशन के सामने होटल नरेन्द्र में यात्री की हार्ट अटैक से मौत सूचना पर कोतवाल राजूसिंह..सिगरा ने बाड़ी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया सिगरा पुलिस के अनुसार प्रभात कुमार 43 वर्षीय हजारी बाग झारखंड निवासी 30 अक्टूबर
को रूम नंबर 115 में रुके थे
होटल मैनेजर के अनुसार होटल में रुकने के कारण नहीं स्पष्ट है कल शाम से दिखाई नहीं दिए अंदर से लाक था शंका होने पर रोडवेज चौकी इनचार्ज आदित्य सिंह को सूचना दिए पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ बाड़ी को कब्ज़े में लिया कमरे के बाथ रूम औंधे मुह गिरे पांडे थे मौके से एक बैग दो मोबाइल पर्स में कुछ डालर कुछ कपड़े मिले है पुलिस को एसीपी शिवा सिंह ने बताया कि परिवार के लोगों से संपर्क किया जारहा है सूचना परिवार को मिल गई है अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि यहां क्यों आए थे
यूसुफ