ब्रेकिंग न्यूज़
1 min read
लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज हिमाचल दौरा, हिमाचल प्रदेश में चुनावी दपर रहेंगे सीएम योगी, सुबह 9.15 बजे लखनऊ से रवाना होंगे CM योगी, 10.25 बजे गग्गल एयरपोर्ट, कांगड़ा पहुंचेंगे सीएम, 11 बजे से समलाना ज़्वाली में चुनावी जनसभा करेंगे, 12.45 बजे से बड़ोली,ज्वालामुखी में जनसभा करेंगे, 2.20 बजे से घुमारवी, जिला बिलासपुर में जनसभा, 4.05 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी.
लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का आज अमरोहा दौरा , आज अमरोहा के प्रवास पर रहेंगे भूपेन्द्र सिंह चौधरी, सुबह 10.30 बजे ग्राम झनकपुरी, गजरौला में कार्यक्रम, सामूहिक विवाह समारोह में नव वर-वधुओं को देंगे आशीर्वाद, जिला कार्यालय अमरोहा में 12 बजे लेंगे संगठनात्मक बैठक, दोपहर 1 बजे जनप्रतिनिधि बैठक में सम्मिलित होगें, 3 बजे तिगरी मेले का उद्घाटन करेंगे भूपेंद्र चौधरी.
लखनऊ- अपना दल एस का राष्ट्रीय अधिवेशन आज , इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा आयोजन, आज सुबह 11 बजे से पदाधिकारी जुटेंगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल होंगी शामिल, बड़ी संख्या पदाधिकारी कार्यकर्ता होंगे शामिल, आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चुनाव.
लखनऊ- ‘स्ट्रेटेजिक वर्कशॉप’ एवं पेंटिंग प्रदर्शनी आज, नगरीय निकाय निदेशालय सभागार में कार्यक्रम, आज सुबह 9.30 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला, नगर विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन, नगर आयुक्त से लेकर जोनल अफसर होंगे शामिल.
लखनऊ- अध्यात्म द्वारा अनिश्चितता पर विजय, ब्रह्माकुमारी परिवार एवं दयाल ग्रुप का आयोजन, आज शाम 6.15 से रात 8 बजे तक चलेगा कार्यक्रम, तमाम बड़ी हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होंगी, लगभग ढाई हजार से ज्यादा लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे, ब्रह्माकुमारी बहन शिवानी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी, सुशांत गोल्फ सिटी के दयाल बाग में होगा कार्यक्रम.
ललितपुर- पुलिस की चुनौती के बाद चोरों के हौसले बुलंद, गल्लामंडी में चोरों ने किया लाखों पर हाथसाफ, व्यापारी की नगदी लेकर चंपत हुए अज्ञात चोर, 2 दिन में चोरी की चौथी घटना से व्यापारियों में रोष, मड़ावरा गल्लामंडी के मेसर्स सिंघई इंटरप्राइजेज की घटना.
मेरठ – साइकिल लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी को निकला डॉक्टर, स्वास्थ्य जागरूकता के लिए डॉ अनिल नौसरान का अभियान, 1 से 20 नवम्बर तक चलेगी कश्मीर-कन्याकुमारी यात्रा, साइकिल से देश की सड़कें नापकर देगें स्वास्थ्य का मंत्र.
मेरठ- अमेरिका में महिला से उत्पीड़न, रेप की हुई कोशिश, भारत में आकर महिला ने आरोपियों पर दर्ज कराया केस, भारत आकर पति ने महिला को घर की छत से फेंका, रिटायर्ड अफसर ससुर पर रेप की कोशिश का केस दर्ज, पीड़िता की मथुरा के रसूखदार परिवार में हुई थी शादी, लालकुर्ती में महिला ने पति,ससुरालियों पर कराया केस दर्ज.
मेरठ- मेरठ में पीएफआई के विस्तारीकरण का मामला, पुलिस ने एटीएस को ट्रांसफर की केस की जांच, एटीएस ने खरखौंदा में पकड़े थे 4 पीएफआई नेता, मेरठ में रहकर वेस्ट यूपी में किया था एक्सटेंशन, भारत को गजवा-ए-हिंद बनाने की थी साजिश.
मेरठ – धर्मान्तरण केस में सचिन सिरोही को मिली धमकी, विदेश से फोन करके सिरोही को देख लेने की धमकी, सिविल लाइन थाने में सचिन सिरोही ने दी तहरीर, हिंदू समाजसेवी सिरोही ने किया था धर्मान्तरण का दावा.
चंदौली- सीएम योगी आदित्यनाथ का एक दिवसीय चंदौली दौरा, सीएम 6 नवंबर को महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में आएंगे , दोपहर 1.45 बजे उतरेगा मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर, कई योजनाओं का शुभारंभ, बच्चों को कराएंगे अन्नप्रासन, जनसभा को संबोधित कर कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, शाम 4.45 बजे हेलिकॉप्टर से वाराणसी रवाना होंगे सीएम.
मेरठ- डॉक्टर के घर में 50 लाख रुपए की हुई चोरी, नेपाली नौकरों ने नगदी समेत गहने किए चोरी, 10 लाख कैश, 40 लाख के जेवर लेकर फरार, पत्नी समेत डॉक्टर घर से आगरा गए थे , रेलवे रोड के न्यू प्रेमपुरी में चोरी की घटना.
प्रयागराज- माफिया मुख्तार अंसारी से जुड़ी बड़ी ख़बर, गैंगस्टर के तहत दर्ज मामले को HC में दी चुनौती, कोर्ट ने याचिका पर राज्य सरकार से मांगा जवाब, 1996 में बिना अनुमोदन के चार्ट तैयार करने का आऱोप , बगैर DM के अनुमोदन के गैंग चार्ट तैयार करने का आरोप, 9 दिसंबर को अब याचिका पर होगी अगली सुनवाई.
गोंडा – फर्जी बैनामे से जमीन घोटाले का मामला, SIT जांच के बाद शुरू हुआ निलंबन का दौर, प्रमुख सचिव स्टांप ने दो को किया निलंबित, सहायक, पूर्व उपमहानिरीक्षक पर गिरी गाज, मनोज श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा हुए निलंबित, एडीएम को सौंपी गई मामले की जांच, 24 साल में फर्जी बैनामे के 48 मामले सामने, 48 मामलों में से 28 में दर्ज हुई एफआईआर, सभी FIR कोतवाली नगर में ही दर्ज हुई.
रायबरेली- क्राइम कंट्रोल को लेकर SP की बड़ी कार्रवाई, 17 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, मिलएरिया थाने में तैनात उपनिरीक्षकों पर कार्रवाई, तैनात 7 उपनिरीक्षकों को किया लाइन हाजिर, उपनिरीक्षकों के लाइन हाजिर से मचा हड़कंप.
गाजियाबाद- दो शातिर लुटेरे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल, दूसरा पकड़ा गया, चेकिंग के दौरान पकड़ने के डर से की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में इकराम को लगी गोली, दूसरा आरोपी लुटेरा फिरोज़ हुआ गिरफ्तार, साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़.
शामली- ट्रेन की चपेट में आकर 45 भेड़ों की हुई मौत, स्पेशल ट्रेन से निरीक्षण करने DRM पहुंचे थे, दिल्ली-सहारनपुर मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे DRM, अचानक भेड़ों का झुंड रेलवे लाइन किनारे पहुंचा, ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक भी नहीं लग पाए, मृतक भेड़ की कीमत 4 लाख रुपए बताई गई, किरोडी गांव के जंगल के पास की घटना.
वाराणसी- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वाराणसी पहुंचे, वाराणसी में आज धर्मेंद्र प्रधान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, तमिल समागम कार्यक्रम की समीक्षा करेंगी, 17 नवंबर को आयोजित होगा कार्यक्रम, कार्यक्रम में पीएम मोदी के भी आने की संभावना , 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम.
गाजियाबाद- रेत भरकर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, ट्रैक्टर पर सवार सभी 6 लोग हुए घायल, जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, विजयनगर के ABES कॉलेज के पास की घटना.
ग़ाज़ियाबाद- सरकारी एंबुलेंस और टैंकर में भिड़ंत, भिड़ंत में एंबुलेंस के परखच्चे उड़े, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, रोंग साइड जा रही एम्बुलेंस कैंटर में भिड़ी, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे की घटना.
देहरादून- CM पुष्कर सिंह धामी का आज कार्यक्रम , 10 बजे लखपति दीदी मेले में करेंगे शिरकत, सर्वे ऑफ इंडिया ग्राउंड हाथीबङकला देहरादून में कार्यक्रम, 11.15 बजे से हिमाचल प्रदेश में चुनावी दौरा, अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, शाम 6 बजे सीएम आवास देहरादून में कार्यक्रम, ईगास,बूढी दीवाली पर आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, शाम 6.50 बजे दून विवि में कार्यक्रम होगा, दून विवि के ईगास कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम.
दिल्ली- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच पर्यावरण मंत्री की बैठक, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय करेंगे बड़ी बैठक, मंत्री गोपाल राय ने आज 12 बजे बुलाई हाईलेवल मीटिंग, मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में होगी बैठक, संबंधित विभागों से जुड़े अधिकारी रहेंगे मौजूद.