मुनासिब नही समझा किसका है शव और दफन करा दिया।
1 min read
मुनासिब नही समझा किसका है शव और दफन करा दिया।
लोहता के लोहारपुर वरुणा नदी में मिला कफन लिपटा अज्ञात शव
लोहता। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस अपने कार्यों को लेकर कितनी जागरूक है इसका अंदाजा महज उसके इस कार्य को देखकर लगाया जा सकता है। नदी में उतराए एक शव को जहां एक थाने की पुलिस कन्नी काट लेती है वही दूसरे थाने की पुलिस लावारिस शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही उसे नदी किनारे दफन कर देती है। मामला
लोहता थाना क्षेत्र के लोहारपुर रिंग रोड ब्रिज वरुणा नदी के समीप का है। बताते हैं कि नदी के बीचो-बीच में कफन लिपटा एक अज्ञात शव उतराया मिला तो मौके पर बड़ागांव पुलिस पहुंची जिसने मामला लोहता थाने का बताकर कन्नी काट ली।वही मौके पर पहुंची लोहता पुलिस ने किसी तरह शव को पानी से निकलवाया।
उसे शिनाख्त कराए बिना ही
कोईराजपुर बॉर्डर के समीप नदी किनारे दफन कर दिया। पुलिस के इस कृत से ग्रामीणों में खासा रोष है। उनका कहना है कि उक्त लाश स्त्री की है या पुरुष की इसकी पहचान कराना भी पुलिस ने मुनासिब नहीं समझा।वही लोहता थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया नदी में उतराया शव दाह संस्कार की हुई थी जिसे नदी से बाहर निकलवाकर गढ्ढा खुदवाकर पुनः दफन करा दिया गया।