थाना विंध्याचल की खामोशी ना जाने कितने और नौजवान को लूट कर ले जाएगी
1 min read
थाना विंध्याचल की खामोशी ना जाने कितने और नौजवान को लूट कर ले जाएगी
===========================
जनपद मिर्जापुर के उच्च अधिकारियों को अब कितना और साक्ष्य चाहिए क्या उनका मंशा यही है कि शासन की छवि खराब हो।जब थाना चलाने का अनुभव नहीं है तो थाना प्रभारी क्यों।कौन से सेवा का फल इनको मिल रहा है।श्री मां विंध्यवासिनी ही जाने लेकिन इन दिनों विंध्याचल कस्बा परीक्षेत्र में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।आम जनमानस त्राहि-त्राहि कर रही है थाना प्रभारी महोदय उच्च अधिकारियों को गुमराह करने में लगे हैं लेकिन आंखों पर पट्टी बांध लेने से सूर्य की रोशनी आलोप नहीं हो जाएगी सब कुछ साफ साफ दिख रहा है।
पुलिस प्रशासन की भी छवि खराब हो रही है उच्च अधिकारियों को गंभीरता से जनहित में अब मंथन करना ही होगा क्यों कि सभी जनप्रतिनिधि इस समय आराम फरमा रहे हैं चुनाव के समय सभी लोग निकलेंगे।यह पब्लिक है सब जानती है
==========================
हरिशचंद्र निषाद राज के कलम से✍️