किशोर किशोरी तथा नारी सम्मान ही हमारा धर्म समाज का नाम रोशन करें बेटियां सृष्टि सेवा संस्थान सचिव।

किशोर किशोरी तथा नारी सम्मान ही हमारा धर्म समाज का नाम रोशन करें बेटियां सृष्टि सेवा संस्थान सचिव।
कुंज बिहारी त्रिपाठी ब्यूरो चीफ महराजगंज
जनपद महराजगंज नौतनवा सृष्टि सेवा संस्थान के द्वारा किशोर किशोरियों तथा नारी सम्मान व मिशन शक्ति के तहत अनेकों कार्यक्रम तथा जागरूकता अभियान सृष्टि सेवा संस्थान के द्वारा चलाए जा रहे हैं।
वहीं इसी क्रम में नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौलाही में सृष्टि सेवा संस्थान व ब्रेक थ्रू अंडर क्लीनिक प्लस के तहत मेरी बेटी स्ट्रांग को लेकर किशोरी मेले का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम प्रधान दुर्गेश के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिसमें किशोर किशोरियों ने रंगोली बनाकर कार्यक्रम में चार चाद लगा दिया उक्त ग्राम पंचायत की किशोर किशोरियो के साथ ग्रामीण की महिलाएं पुरुष ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया किशोर किशोरियों ने संगीत नाटक के माध्यम से मेरी बेटी स्ट्रांग उच्च शिक्षा बाल विवाह स्वास्थ्य के मुद्दों पर लोगों को जागरूक किया तथा उक्त बच्चियों तथा बच्चो ( किशोर किशोरियों) के द्वारा सांप सीढ़ी के माध्यम से लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य समाजिक भेदभाव (बच्चियों पर हो रहे दुर्व्यवहार)को लेकर सवाल जवाब किए गए सृष्टि सेवा संस्थान से सामुदायिक कार्यकर्ता सुनील कुमार ने बताया कि जिस तरह लड़कों को मौका व अवसर मिलते हैं उसी तरह लड़कियों को अवसर देना चाहिए तथा लड़कियां भी आगे बढ़े और अपने जीवन में कुछ कर दिखाएं वहां पर उपस्थित बच्चे बच्चिया काजल मधु सरिता काजल अंशु मुस्कान सामुदायिक कार्यकर्ता आश्मीन खान कंचन रोशनी मैनुद्दीन बीडीसी इत्यादि लोग ग्राम प्रधान के साथ पुष्पा पूनम इंद्रावती रामदास मनोज पवन
मौके पर मौजूद रहे।