सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने शिशु को पूरी आजादी के साथ खुला आसमान दे।
1 min read
सभी अभिभावकों से अपील है कि अपने शिशु को पूरी आजादी के साथ खुला आसमान दे।
कुंज बिहारी त्रिपाठी ब्यूरो चीफ महराजगंज
जनपद महराजगंज नौतनवा स्थित अग्रवाल क्लासेस द्वारा सोनौली स्थित एक होटल में चिल्ड्रेन डे मनाया गया।जिसमें अध्यनरत छात्र- छात्राओं के बीच पहुचे मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व विशिष्ट अतिथि नौतनवा नगर पालिका नायला खान ने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया।कोचिंग सेंटर संचालिका के अभिभावक प्रदीप अग्रवाल व किरन अग्रवाल ने अतिथियों का माल्यार्पण व वैज लगाकर स्वागत किया।
चिल्ड्रेन डे की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि “नंन्हे- मुंन्हे बच्चो के बीच अपने आपको पाकर अपना बचपन याद आ गया, मैं सभी अभिभावकों से यह अपील करता हूँ कि अपने शिशु को पूरी आजादी के साथ खुला आसमान दे।
नायला खान ने बताया कि “बचपन ऊपर वाले कि दी हुई नेमत होती है तथा बच्चों के ऊर्जा को अच्छे कार्यो में लगाना चाहिए जिससे अपने अभिभावकों के साथ- साथ नगर व देश का नाम बुलंदियों पर चमके।
इस अवसर पर कोचीग सेन्टर संचालिका प्रिंसी अग्रवाल, के अलावा कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र- छात्राएं आनंदी, अंश,श्रेयांश,अंश, प्रतिभा, युवराज, श्लोक, प्रज्ञा, गौरी, पूर्वी, लीजा, दर्शिता,अंशिका आदि लोग उपस्थित रहे।