October 1, 2025 13:48:31

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

काशी तमिल समागम” के आयोजन के संबंध में कमिश्नर ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

 

काशी तमिल समागम” के आयोजन के संबंध में कमिश्नर ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

तमिलनाडु से प्रति सप्ताह तीन ट्रेनों द्वारा प्रति ट्रेन 210 यात्री आयेंगे

समागम के दौरान 12 समूहों में लोग वाराणसी आयेंगे

वाराणसी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने रविवार को कैम्प कार्यालय पर “काशी तमिल समागम” के आयोजन से सम्बन्धित एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एडीएम सिटी, एडीएम प्रोटोकॉल, सीआरएम अजीत सिन्हा तथा एसपी ट्रैफिक के साथ की।
तमिल समागम में भाग लेने के लिए आने वाले मेहमानों को ठहराने के लिए जिले के सर्किट हाउस, गेस्ट हाउस, रेलवे गेस्ट हाउस, विभिन्न विभागों के गेस्ट हाउस, बीएचयू एलडी गेस्ट हाउस तथा होटल आदि को रिजर्व करने के लिए एडीएम प्रोटोकॉल को निर्देशित किया। इसके साथ ही गाड़ियों तथा लाइज़निंग आफिसरों की तैनाती के लिए चयन करने के निर्देश दिए और उनको ट्रेनिंग दिलाने को कहा। मेहमानो को रिसीव करने ठहराने आदि के लिये कमिश्नर द्वारा एजेंसी हायर करने के भी निर्देश दिए गए। तमिलनाडु से प्रति सप्ताह तीन ट्रेनों द्वारा प्रति ट्रेन 210 यात्री आयेंगे।समागम के दौरान 12 समूहों में लोग वाराणसी आयेंगे और इससे सम्बन्धित मंदिरों/स्थलों का भ्रमण करेंगे।उन्होंने एडीएम सिटी को निर्देशित किया कि नगर निगम के द्वारा बीएचयू में समागम स्थल उसके आसपास तथा परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि जल संस्थान, विद्युत विभाग, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य विभाग आदि को विशेष रूप से सक्रिय रखने हेतु मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई जाये। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सीआरएम ने बताया कि खानपान के लिए व्यवस्था एजेंसी के द्वारा की जायेगी।
स्टेडियम में एक कंट्रोल रूम/सेंटर स्थापित किया जायेगा, जहां से हिन्दी एवं तमिल भाषा में आवश्यक सूचनाएं एवं निर्देश प्रसारित किये जायेंगे। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी आदि के जवान तैनात किए जाएंगे। वीवीआईपी, मंत्रियों तथा विशिष्ट लोगों के आवागमन के मार्ग पर भी सफाई व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें