वाराणसी सिगरा थाना लल्ला पूरा एरिया में कई घटना एक साथ।
1 min read
वाराणसी सिगरा
थाना लल्ला पूरा एरिया में कई घटना एक साथ।
कल रात करीब 3 बजे के आस पास अप्रिय घटना घटी काजीपुरा खुर्द लल्लापुरा कल रात कुछ शरारती शाहिद के उकसाने पर आरिफ उसके अन्य साथी पुरानी रंजिश में लगा दी आग सिगरा इंसपेक्टर राजू सिंह ने बताया कि घटना हुई है कार्यवाही की जा रही है दो लोग पकड़े गए हैं .जब की मेन मुल्जिम सिगरा थाने में आधा दर्जन लोगों के साथ जुगाड़ लगा रहे हैं कि मेरा नाम निकाल दीजिए
अजीब विडंबना है जो कि जलाने वाला।हवालात में जितने जलाने के लिये पैसे 20000 हजार का ठेका दिया वो थाने पर गेट पर कुछ सिपाही भी लगे है मदद में
मुस्ताक खान के मकान C 14/103 T मकान के नीचे एक FTR बाइक खड़ी थी जिसमे कुछ शरारती तत्व अराजकता फैलाने के लिए बाइक में आग लगा दी जिसकी वजह से मुश्ताक खान के मीटर में भी आग पकड़ लिया और पूरा मीटर जल गया और इस वजह से उनकी लाइट बंद हो गई और उनको दुबारा सही करने के लिए काफी परेशानी उठाना पड़ा तब जा कर नया मीटर लगा और उस नए मीटर का भी भुगतान उनको करना पड़ा सूत्रों से पता चला कि कल रात और जगह भी ऐसी घटना होई है एरिया माताकुंड के पास ही मुश्ताक खान बेहद दुखी है उनका मकान के सामने वालें का भी मीटर भी आग के चपेट में आ गया है ये मोहल्ला काजीपुरा खुर्द लल्लापुरा और आसपास पास क्षेत्र में डेली कोई ना कोई घटना होती रहती सारे मामले थाने आते नहीं है क्षेत्र के सिपाही डील करले ने लगते घटना के कारण एक ये भी कारण है क्षेत्र की कुछ आबादी जुए और नशे में परेशान है सब सिस्टम का खेल है
यूसुफ