May 11, 2024 21:11:11

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

वार्डो में सीसी रोड,नालियो सहित अन्य कार्यो का मनोज जायसवाल ने किया शिलान्यास

1 min read

*स्लग – वार्डो में सीसी रोड,नालियो सहित अन्य कार्यो का मनोज जायसवाल किया शिलान्यास*
*स्थान -मिर्जापुर*
*दिनांक -5/12/2022*
*रिपोर्टर -हरिशचन्द्र*

एंकर – 27 कार्यो का नपाध्यक्ष ने एक साथ शिलान्यास,कुछ दिनों पहले भी 26 कार्यो का किया था शिलान्यास
15वे वित्त के लगभग एक करोड़ रुपयो से नगर के विभिन्न वार्डो में होगा विकास कार्य

Vo – मीरजापुर। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल सोमवार की सुबह नगर के लालडिग्गी स्थित पालिका प्रधान कार्यालय पहुँचे।जहां नपाध्यक्ष ने नगर के विकास को और गति देने के लिये 15वे वित्त योजनान्तर्गत सत्ताइस कार्यो का फीता काटकर एकसाथ शिलान्यास किया।बता दे तमामं भाजपा कार्यकर्ताओं,सभासदों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में नगर के विभिन्न वार्डो में विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाने के लिये शिलान्यास किया गया।कुछ दिनों पहले भी लगभग तीन करोड़ रुपये के 26 कार्यो का भी शिलान्यास सिटी क्लब स्थित प्रेक्षा गृह में किया गया था।नगर के कई वार्डो में क्षतिग्रस्त गलियो,सड़को और नालियों के मरम्मत को लेकर आने वाले दो-तीन महीनों में कार्य का पूरा कर लिया जायेगा।नगर के इन वार्डो में सीसी सड़क निर्माण,इंटरलॉकिंग,नाली के ढ़क्कन,रिटेनिंगवाल,नाली मरम्मत जैसे कार्यो को कराया जायेगा।शिलान्यास के बाद तीन दिनों के बाद इन जगहों पर कार्य प्रारंभ करा दिया जायेगा।जिसे लगभग दो महीनों के भीतर पूरा भी कर लिया जायेगा।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि इन पांच सालों के भीतर नगर में कई विकास कार्यों को कराया गया है।नगर की गलियो में सीसी सड़क,कई हजार स्ट्रीट लाइट,पार्को का सुंदरीकरण,मिनी टयूबवेल,बोरिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य हुये है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नगर के विकास कार्य को गति मिली है।नगर के विकास को लेकर आज भी सत्ताइस कार्यो का शिलान्यास किया गया है।15वे वित्त के एक करोड रुपयों से नगर के विभिन्न वार्डो में कार्य कराया जायेगा।इसके पूर्व तीन करोड़ रुपयों के भी छ्ब्बीस कार्यो का शिलान्यास किया गया था।कुल मिलाकर 53 कार्यो को अधिकारियों को दो महीनों के भीतर कार्य पूरा करवाने के निर्देश दिया गया है।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा उत्तर कुमार मौर्या, दिनेश तिवारी, उमेश गुप्ता,महेश वर्मा,विनोद शंकर पाण्डेय,आनन्द सिंह,प्रीतम केशरवानी,बाबूराम गुप्ता,शंकर बिन्द,विनय सिंह,द्वारिका साहु,पिंकी सिंह,डॉली अग्रहरि,कविता कसेरा,सभासद राजेश सोनकर,सुरेश मौर्या,विरेन्द्र तिवारी,नरेश जायसवाल,दिनेश कुमार विश्वकर्मा,लालजी वर्मा,सभासदपति राजेश पाण्डेय,शिवबली यादव,सेराजुद्दीन,सभासद संजय चौरसिया,मो०जावेद,मो०गुलजार,अली मोहम्मद,सभासदपति वारिस अली,शिवम अग्रहरि,अतुल गुप्ता,अंकित धवन,राजकुमार सोनकर,चन्दन जायसवाल, रामाशंकर पासी,अशोक सोनी,आकाश गुप्ता,सुनील मोदनवाल, सौरभ गुप्ता,अशोक यादव,प्रभारी अधिशासी अधिकारी सुधीर कुमार वर्मा,नगर अभियंता विपिन मिश्रा,अवर अभियंता सुनील कुमार मौर्या आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!