1902 से संचालित विद्यालय निर्माण के लिए भूमि पूजन।

1902 से संचालित विद्यालय निर्माण के लिए भूमि पूजन।
शिक्षा से ही समाज बदलेगा
राजेश जायसवाल
महराजगंज जनपद के आदर्श नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नं 18 के प्राथमिक विद्यालय प्रथम के भवन पुनर्निर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया ।भूमि पूजन नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल तथा ध्रुव वर्मा ने किया ।
राजेश जायसवाल शिवम जायसवाल ने कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक परिवर्तन संभव है ।उन्होंने बताया कि भवन बन जाने से छात्रों को पढ़ने में सुविधा होगी तथा शिक्षकों को गुणवक्तापूर्ण शिक्षा देने में सहूलियत होगी ।उन्होंने भवन निर्माण में हर तरह से सहयोग करने का आश्वाशन दिया और बताया की चार नये कक्षाओं का निर्माण तथा किचन,बैठने के लिये कुर्सी ब्रेन्च यदि की व्यवस्था समाविष्ट है । नंदू पासवान ,सतीश गुप्ता ने कहा कि भवन के साथ साथ शिक्षकों की भी व्यवस्था कराई जायेगी ताकि छात्रों को समुचित शिक्षा दी जाय ।खंड शिक्षा अधिकारी पिंगल प्रसाद राणा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में 1902 से संचालित विद्यालय प्रथम के भवन बन जाने से छात्रों को बहुत सुविधा होगी तथा अपने नगर पंचायत के छात्रों को अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोष् अंजाम व ध्रुव वर्मा ने कहा कि भवन निर्माण से हमारे छात्र मनोयोग से पढेंगें तथा शिक्षकों को भी पढ़ाने में सुविधा होगी । राम किशुन अग्रहरी,अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि भवन व बाउंड्री का कार्य मानक के अनुरूप गुणवक्ता पूर्ण किया जायेगा ।इस मौके पर आशीष जायसवाल ,दिलीप मद्धेशिया ,शिव नाथ पासवान, भोलू मद्धेशिया आदि उपस्थित थे ।