भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के बैनर तले किसानो के संघर्ष का हुआ असर मिली बडी कामयाबी

भाकियू लोकतांत्रिक संगठन के बैनर तले किसानो के संघर्ष का हुआ असर मिली बडी कामयाबी
हरदोई जिले के किसानों की कई समस्याओं को लेकर किए गए अनिश्चितकाल धरने में मुख्य समस्या हरदोई जिले के कई ब्लाक जीरो टैग से छूटे होने के कारण पात्र किसानों को कई वर्षों से नहीं मिल पा रहा था आवास एवं अन्य सुविधाओ का लाभ जिस पर संगठन के पदाधिकारीयों एवं किसको माताओं ने भरावन ब्लाक में 49 दिन धरना चलाकर करवा चौथ दीपावली भईया दूज सहित अन्य कई त्योहार धरने पर किए जिस पर प्रशासन में बैठे अधिकारीयों ने किसानों की मिन्नते कर अनिशिचित कालीन धरना समाप्त करने का अनूरोध किया संगठन के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 राकेश सिंह चौहान जी ने धरने का नेतृत्व कर रहे ब्लाक अध्यक्ष अनुज जी, ललित कुमार जी सुशील सिंह जी रानू सिंह जी गंगाप्रसाद जी योगदान कर रहे श्री सुरेश सिंह जी कौशलेंद्र सिंह जी वीर प्रकाश सिंह वीरू जी अमित सिंह जी रामसहाय वर्मा जी सलीमुननिशा जी संजय यादव जी रोमी जी अन्य कई पदाधिकारियो से वार्ता कर अधिकारीयों को समय देते हुए धरना समाप्त किया गया था किसानों द्वारा किए गए आंदोलन एवं संघर्ष के कारण समस्त छूटे ब्लाक जीरो टैग से जोड़े गए जिससे अब जो पात्र हैं उन किसानों को आवास एवं अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी
आंदोलित किसान साथियों, माताओं, पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं, साहयोग करने वाले समस्त साथियों का बहुत बहुत आभार
संगठन की तरफ से किसानों की समस्या का निस्तारण करने अथवा कराने में सहयोग करने वाले अधिकारीयों का बहुत बहुत धन्यवाद आभार
जय जवान जय किसान
भाकियू लोकतांत्रिक जिंदाबाद
राष्टीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान जिंदाबाद
प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी जिंदाबाद
आपका
अतुल कुमार
जिलाप्रभारी हरदोई जिलाध्यक्ष लखनऊ
भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक