
वाराणसी के सिगरा अंतर्गत बीती रात वेलकम लॉन में पीड़ित परिवार के मुताबिक 2500000 (25 लाख)के गहने बारात लॉन में प्रवेश करते ही उच्चको ने हाथ साफ कर दिया फिर 100 नंबर डायल पुलीस आवेदन, जॉच,सीसीटीवी फुटेज मामले की तफ्तीश किया गया पीड़ित परिजन द्वारा आवेदन दिया गया पुलिस अपनी जांच कर रही है अब सवाल ये उठता है कि थाना सिगरा क्षेत्र सोनिया से कुछ दिन पूर्व बच्चों का कई मोबाइल गुम हो गया कई साइकिल गुम हो गई गाड़ी चोरी का गुमशुदगी लिखा गया अभी तक कोई बरामदगी नहीं हुई फिर इतनी बड़ी चोरी का खुलासा कब और कैसे करेगी सिगरा पुलिस ज्यादातर मामलों में हिला हवाली ही देखा गया है ! लॉन में पार्किंग की कोई व्यवस्था ना होते हुए भी गश्त कर रही पुलिस व स्थानीय थाना के संज्ञान में होते हुए रात्रि को रोड पूरी तरीके से जाम होता है