सांसद रीता बहुगुणा जोशी का स्व. हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा समिति की ओर से किया गया जोरदार स्वागत।

सांसद रीता बहुगुणा जोशी का स्व. हेमवन्ती नन्दन बहुगुणा समिति की ओर से किया गया जोरदार स्वागत।
वाराणसी। प्रयागराज की सांसद व उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी का रविवार को मलदहिया स्थित सिंह निकेतन में स्व. हेमवन्ती नंदन बहुगुणा समिति वाराणसी की ओर से स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सिंह मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के प्रबंध /निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह ने बुके व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने बताया कि देश में लगे 1975 के इमरजेंसी के बाद लोकतंत्र की बहाली में स्वर्गीय हेमवन्ती नंदन बहुगुणा जी का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने बताया कि स्व. बहुगुणा जी जैसे नेता रोज नहीं पैदा होते हैं। जबभी भारत के लोकतांत्रिक इतिहास को लिखा जाएगा उसमें स्व. हेमवन्ती नंदन बहुगुणा को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर डॉ इंद्रेश चंद्र सिंह, डाॅ अमित सिंह, डॉ संजय सिंह, डॉ अरुण कुमार सहित स्व. हेमवन्ती नंदन बहुगुणा समिति वाराणसी के सभी सदस्य मौजूद रहे।