शिवनरेश कंपनी का नकली मार्का लगाकर ट्रैकसुट बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार 144 अदद ट्रैक सूट कीमती लगभग 2 लाख बरामद।
1 min read
शिवनरेश कंपनी का नकली मार्का लगाकर ट्रैकसुट बेचने वाला दुकानदार गिरफ्तार 144 अदद ट्रैक सूट कीमती लगभग 2 लाख बरामद।
रिपोर्ट संदीप कुमार
श्रीमान पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन महोदय कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी श्री राम सेवक गौतम महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त श्री राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी महोदय व श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध श्री अवधेश कुमार पाण्डेय महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र की टीम द्वारा आज दिनांक 14/12/2022 को हाड़हा सराय स्थित संदीप स्पोर्ट्स नामक दुकान से शिवनारेष कंपनी में एनफोर्समेंट ऑफिसर श्री सूर्य प्रकाश सिंह एवं एरिया सेल्स मैनेजर अभिषेक कुमार के सहयोग से अभियुक्त संदीप गुप्ता को मय 144 अदद शिवनारेश कंपनी का नकली मार्का लगा कर बेचे जा रहे ट्रैक सूट को बरामद कर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
अभियुक्त का विवरण
1. संदीप गुप्ता पुत्र राधे श्याम गुप्त निवासी CK 65/46 बड़ी पियरी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
आपराधिक इतिहास का विवरण
1. मु0अ0सं0 120/2022 धारा 420 IPC , 63/65 कॉपीराइट एक्ट 1997 , 105/107 इंडियन ट्रेडमार्क एक्ट 1999
बरामदगी का विवरण
1.144 अदद नकली मार्का लगा ट्रैक सूट कीमती लगभग 2 लाख रुपए
*बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण*
1. प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र
2. प्रभारी चौकी ब्रह्मनाल पवन कुमार राय
3. उप निरीक्षक नवीन कुमार चतुर्वेदी थाना चौक
3.आरक्षी इंद्रेश कुमार दुबे थाना चौक
4. आरक्षी धर्मेंद्र कुमार थाना चौक
5. आरक्षी शशि कांत सिंह थाना चौक