प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्या पक्ष शंकुलधारा पोखरा खोजवां का रहने वाला है।
1 min read
प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्या पक्ष शंकुलधारा पोखरा खोजवां का रहने वाला है।
अपने को लड़के का ताऊ बताने वाले तथाकथित व्यक्ति से कन्या के पिता की बातचीत हुई थी और उन्होंने वर पक्ष को शिवपुर वाराणसी निवासी बताया था और लड़के को छत्तीसगढ़ में sdm पद पर कार्यरत बताया था
तथाकथित ताऊ की बात में आकर कन्या पक्ष विवाह हेतु तैयार हुआ और 2-3 बार मामला टलने के बाद आज इंगेजमेंट की बात तय हुई थी। कन्या पक्ष ने खाने पीने समेत सारी तैयारी कर ली थी, लेकिन आज तथाकथित ताऊ का नम्बर स्विच ऑफ है और कन्या पक्ष के लोग इतने महान है कि सब तय कर लिया लेकिन उनको शिवपुर में लड़का कहाँ रहता है यह भी नही पता