वाराणसी सिगरा थाना में आधा दर्जन पकड़ कर आए पूछताछ के लिये

वाराणसी सिगरा थाना में आधा दर्जन पकड़ कर आए पूछताछ के लिये
रिपोर्ट संदीप कुमार
कुछ मारपीट को
लेकर भी पुलिस के पकड़ में आए
इधर लगातार सिगरा इंसपेक्टर व्यस्त है पूछताछ में
ये अलग बात है कि आते अधिक है जेल जाने की नौबत नहीं आती है समाज सेवक भी पहुच लेते है कुछ उनका भी समाज सेवा हो जाती है जब से नए कोतवाल राजू सिंह चार्ज लिये है हवालात भी साफ सुथरी कर दी गई है पहले बंद पड़ी थीं नए कोतवाल साहब व्यवहार के धनी है काफी सूत्र भी जुड़ गए हैं क्षेत्र की सूचना पहले पत्रकार को मिलती थी अब कोतवाल साहब को मिलती है अधिकांस
सिगरा थाना क्षेत्र के रोडवेज पुलिस चौकी क्षेत्र में रेड लाइट कुछ जगह बन चुकी क्षेत्र में सिगरा पुलिस की सख्त कार्यवाही जिसमें 10 लोग जेल जाने से होटल संचालक भी सकते में आए है डर इस बात का है कौन सूत्र कही बता ना दे 2 घण्टे वाले होटल वहीं कुछ अलग भी होटल है जिसकी चर्चा है कि मिलते रहते हैं थाने के खास से कोई टेंशन नहीं है
वहीं कोतवाल साहब ने बताया कि कोई गलत काम हम होने नहीं देंगे कार्यवाही आगे भी चलेगी अब सवाल ये है समाज सेवी क्या करेंगे पर्दे के पीछे वाले भैया कोतवाल साहब सबका साथ सबका विकास नहीं होने देंगे जो सही है उसी का विकास होने देंगे लेकिन सूत्र ये चर्चा करते हैं कुछ दिन की बात है आगे सब जुगाड़ है
यूसुफ