जनपदवासियों को नए वर्ष में 46 हेल्थ वेलनेस सेंटर शुभारंभ का सौगात- डीएम गौरांग राठी
1 min read
जनपदवासियों को नए वर्ष में 46 हेल्थ वेलनेस सेंटर शुभारंभ का सौगात- डीएम गौरांग राठी
रिपोर्ट संदीप कुमार
यूपीसीएलडीएफ द्वारा निर्माणाधीन हेल्थ वैलनेस सेंटर के धीमी प्रगति पर ठेकेदार फर्म नारायण कंस्ट्रक्शन को शो-कॉज नोटिस जारी
भदोही 20 दिसंबर 2022 / जनपद में निर्माणाधीन हेल्थ ऐण्ड वेलनेस सेंटरो/उपकेन्द्रो/ECRP एवं ड्रगवेयर हाउस की भौतिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में कार्यदायी संस्था सी एंड डी एस उ.प्र. द्वारा 20 हेल्थ वेलनेस सेंटर निर्माण ब्रांडिंग,08 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ वैलनेस सेंटर ब्रांडिंग, पैक्सफेड द्वारा 20 हेल्थ वैलनेस सेंटर निर्माण ब्रांडिंग, 12 उपकेंद्र हेल्थ वैलनेस सेंटर मरम्मत ब्राडिंग तथा उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा 33 हेल्थ वैलनेस सेंटर निर्माण ब्रांडिंग विषयक भौतिक समीक्षा किया गया। कुल 73 हेल्थ वेेलनेस सेंटर निर्माण ब्रांडिंग व 20 हेल्थ वैलनेस सेंटर का निर्माण किया जा रहा है ।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि जनपदवासियों को कुल 46 हेल्थ वैलनेस सेंटर नए वर्ष में सौगात दिया जाएगा । उपर्युक्त के अलावा 53 स्वास्थ्य उपकेंद्र ,वेयरहाउस सहित अन्य निर्माण आयामों पर भी बल दिया गया ।
यूपीसीएलडीएफ द्वारा निर्माणाधीन हेल्थ वैलनेस सेंटर के धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित ठेकेदार फर्म नारायण कंस्ट्रक्शन को शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण में कसियारपुर में भूमि विवाद व अभोली दुर्गागंज सीएचसी के भूमि विवादों को उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर/ भदोही को अविलंब निस्तारित करने का निर्देश दिया गया ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक , जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ,जिला सांख्यिकीय अधिकारी संतोष सिंह सहित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि गण उपस्थित