राष्ट्रीय गणित दिवस पर सुजौना के बच्चों ने दिखाए जौहर।
1 min read
राष्ट्रीय गणित दिवस पर सुजौना के बच्चों ने दिखाए जौहर।
बारा।महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के उपलक्ष्य में विकासखंड जसरा अंतर्गत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौना में राष्ट्रीय गणित दिवस पर कक्षा 4 से कक्षा 8 तक के छात्र एवं छात्राओं के लिए गणित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। परीक्षा में कुल 200 बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र दिए गए। हर कक्षा में प्रथम पांच स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य आयोजनकर्ता विद्यालय के सहायक अध्यापक अमरदीप चौधरी रहे। प्रधानाध्यापिका मीना दास, श्यामा कांत द्विवेदी, भारतेन्दु त्रिपाठी, नाजिया सुलताना, जितेंद्र कुमार शर्मा, शिशिर जायसवाल अरविंद सिंह, राकेश कुमार, पूनम तिवारी, पंकज गुप्ता ने शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने में प्रतिभाग किया।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज