गोल्हैया में श्री राम सिंह इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न।
1 min read
गोल्हैया में श्री राम सिंह इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न।
लालापुर। गोल्हैया क्रिकेट प्रीमियर लीग ( G. P. L. 2022 ) का फाइनल मैच छतहरा तरहार एवं गदामर के बीच खेला गया ,
जिसमें छतहरा तरहार ने 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि मां शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कालेज लालापुर के प्रबन्धक विवेक शुक्ला उर्फ लाला शुक्ला एडवोकेट रहे।
मुख्य अतिथि के द्वारा छतहरा टीम के कैप्टन समरजीत को विजेता ट्राफी एवं पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
उपविजेता गदामार टीम के कैप्टन मोनू सिंह को भी ट्राफी एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच मोनू पाण्डेय रहे ।
समापन समारोह में प्रमुख रूप से मां शिवकुमारी शुक्ला इंटर कॉलेज लालापुर के प्रबन्धक विवेक शुक्ला एडवोकेट उर्फ ( लाला शुक्ला)
तथा कौशल सिंह , सुंदरम सिंह समेत क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
लाला शुक्ला ने कहा कि शिक्षा को जीवनोपयोगी और रोचक बनाने के लिए खेलकूद की महत्वपूर्ण भूमिका है. खेल से मस्तिष्क और बुद्धि का तीव्र विकास होता है.
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के आयोजक सुंदरम सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों एवं टूर्नामेंट कमेटी के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया,
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज