October 1, 2025 04:15:37

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मुख्यमंत्री आवास के लिए महिलाएं ठोकरें खाने को मजबूर।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मुख्यमंत्री आवास के लिए महिलाएं ठोकरें खाने को मजबूर।

 

जनपद प्रयागराज बारा।बारा तहसील के विकासखंड शंकरगढ़ के अंतर्गत दर्जनों ग्राम सभाओं की गरीब और निराश्रित महिलाओं ने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास न मिलने पर खण्डविकास अधिकारी कार्यालय के सामने भारी संख्या में पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया। विकासखंड के बढ़ैया की शीला देवी व जिगनी,बैसनपुरवा की संगीता, टिकरौंही कला की शीला देवी व तारा देवी, ललई की सुधा पाल,लोहगरा की कमला देवी ने आवास,पूरेगंगाछ गाँव की श्रीदेवी, बसहरा उपरहार की पूजा गुप्ता, सरोज कुमारी, नीलम सिंह, कुबरी-भडिवार की राजकुमारी, रानीगंज की मालती, भेलाव की मंजू,राजपति,सुमन,सीमा,उमा, शकुंतला, कल्याणपुर की अमरावती व प्रमिला प्रजापति ने आवास,शौचालय व बेरोजगारी की समस्याओं को लेकर भारी संख्या में बीडीओ कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुँची। खण्डविकास अधिकारी के न होने पर वे कार्यालय के बाहर ही अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने लगीं।गाँव की महिलाओं का आरोप है कि उनके घर खपरैल व छप्परनुमा हैं और जर्जर हालत में हैं।कई वर्षों से महिलाओं सहित उनका पूरा परिवार उसी जर्जर मकानों में रहने को मजबूर है जो कभी भी गिर सकता है, जिससे परिजनों की जान को खतरा बना हुआ है।महिलाओं ने माँग किया कि उन्हें भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास,शौचालय आदि की व्यवस्था की जाये, साथ ही रोजगार देने की भी व्यवस्था की जाये, जिससे परिवार का गुजारा हो सके।

संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें