October 1, 2025 04:04:48

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

कोरोना के नए वेरिएंट की खबर से लोगों में दिखी सतर्कता।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

कोरोना के नए वेरिएंट की खबर से लोगों में दिखी सतर्कता।

रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर

डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों को मास्क वितरित कर किए जागरूक।

 

सिद्धार्थनगर चीन में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 से संक्रमण के मामलों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई और इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार को भी दिशा-निर्देश जारी किया गया है यही वजह है कि उत्तर प्रदेश सहित कई राज्य सरकारों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई अहम फैसले लिए हैं इसी क्रम में गुरुवार को पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह समर्थकों के साथ जिला पंचायत मार्केट में लोगों को मास्क वितरित करते व जागरूक करते नजर आए दुनिया के कई देेशों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 लाख 37 हजार नए मामले सामने आए हैं. भारत में भी चीन के नए वेरिएंट के चार मरीज मिले हैं. इसे देखते हुए IMA ने Covid-19 Guideline जारी किया है।
चीन सहित विभिन्न देशों में पिछले 24 घंटे में COVID मामलों में अचानक हुई वृद्धि को देखते हुए, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी अलर्ट मोड में आ गया है और कोविड-19 को लेकर नया दिशानिर्देश जारी किया है. एसोसिएशन ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि तत्काल प्रभाव से सभी लोग कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें लोगों से फेसमास्क पहनने की अपील की गई है इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं राघवेन्द्र सिंह जनपद के पहले जनप्रतिनिधि हैं जो पूर्व में कोविड 19 की महामारी में जनता में मास्क, साबुन, सेनेटाइजर सहित लोगो को बचाव के लिए अन्य आवश्यक वस्तुओं को वितरित करते हुए जनता में उपयोगी वस्तुओं को होम डिलेवरी आए हुए प्रवासी मजदूरों को कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन, कोरोना वारियर्स पर पुष्प वर्षा व सम्मानित करते हुए तथा जनता व जनप्रतिनिधियों को एंट्री कोरोना मंत्र शपथ दिलाना तथा जन जागरूक फैलाते हुए नजर आए इस दौरान नरेंद्र मणि त्रिपाठी, मधुसूदन अग्रहरि, दिलीप पाण्डेय, समाजसेवी रमेश श्रीवास्तव, राजीव कुमार, शत्रुहन सोनी,कमलेंद्र त्रिपाठी, संतोष पासवान, डम्पू पाण्डेय,आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहें।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें