October 2, 2025 06:55:08

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

माॅक ड्रिल कर सड़क दुर्घटना/आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य सहित सम्बन्धित विभागों के रिस्पांस टाइम का किया गया परीक्षण

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

माॅक ड्रिल कर सड़क दुर्घटना/आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य सहित सम्बन्धित विभागों के रिस्पांस टाइम का किया गया परीक्षण

चंदौली। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार समस्त सम्बन्धित विभागों पुलिस/प्रशासन, पीआरवी, फायर सर्विस, एम्बुलेंस, चिकित्सा, एनएचआई आदि द्वारा किसी भी दुर्घटना एवं आपात स्थिति में घटना स्थल तक पहुंचने, घायलों/लोगों को वहां से निकालने, सभी सम्बन्धित को तत्काल सूचना प्रेषित करने, प्राथमिक उपचार देने, अस्पताल पहुंचाने, चिकित्सा उपलब्ध कराने, आवागमन संचालित कराने, घटना स्थल का निरीक्षण करने आदि के बारे आज दिनांक 23/12/2022 को माॅक ड्रिल कराया गया, “जिसमें समय लगभग 04:00 थाना कोतवाली चन्दौली अन्तर्गत कटसिला रिलायंस पेट्रोल पंप के पास दो बसों में आमने-सामने की टक्कर होने और 08-10 लोगों के गम्भीर घायल एवं 35-40 लोगों के घायल होने की सूचना प्रसारित कराई जाती है।” सूचना प्रसारित होते ही तत्काल घटना स्थल पर एडीएम उमेश मिश्रा, एसडीएम सदर अजय मिश्रा, सीओ सदर रामवीर, सीओ यातायात, एफएसओ, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पर्याप्त पुलिस बल, प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा मय पुलिस बल, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर मय पुलिस बल, पीआरवी वाहन, एनएचआई टीम, एम्बुलेंस आदि मौके पर पहुंच गयीं राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय भिजवाया गया तथा क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा यातायात संचालित कराया गया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ठंड का मौसम चल रहा है इस दौरान पड़ने वाले कुहासे के कारण दृश्यता भी काफी कम हो जाती है तथा लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के दृष्टिगत आज यह ड्रिल कराई गई। मॉक ड्रिल से यह सुनिश्चित किया जाता है कि जो निर्धारित प्रक्रिया है उसका पालन हो रहा है या नहीं अथवा इसमें क्या सुधार या बदलाव करने की आवश्यकता है। सभी विभागों का रिस्पांस टाइम कितना है यह भी पता चलता है। मॉक ड्रिल काफी उच्च स्तर का एवं प्रभावशाली रहा। सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें