वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी कर्मचारी संघ की बैठक हुई संपन्न।
1 min read
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी कर्मचारी संघ की बैठक हुई संपन्न।
आज दिनांक 23.12.2022 को सायं 04:00 बजे कर्मचारियों के समस्याओं के संबंध में वाराणसी विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ की बैठक की गयी। जिसमें उ.प्र. विकास प्राधिकरण, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, शाखा-वाराणसी एवं विकास प्राधिकरण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
बैठक में कर्मचारियों द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं को रखा गया तथा प्राधिकरण के आय बढ़ाने एवं मित्तव्ययता तथा प्राधिकरण हित में सुझाव पर चर्चा हुई। बैठक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के महामंत्री श्री कैलाश सिंह, अध्यक्ष श्री राज किशोर सिंह एवं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिन्हा एवं महामंत्री श्री अभिषेक कुमार सिंह तथा उ.प्र. विकास प्राधिकरण, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, शाखा-वाराणसी के प्रभारी महासचिव श्री पी0एन0 दुबे, अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार तिवारी एवं अनुसूचित जाती कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री कमलेश पासवान एवं अन्य कर्मचारीनेता गण लगभग 70 अदद कर्मचारी मौजूद थे।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उपाध्यक्ष महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले पत्रक में अंकित प्रमुख मांगों को तत्काल पूर्ण किए जाने अवगत कराया गया।