रोजगार मेले में 116 अभ्यर्थिंयों का हुआ चयन।
1 min read
रोजगार मेले में 116 अभ्यर्थिंयों का हुआ चयन।
प्रयागराज। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज के परिसर में शनिवार को एक रोजगार मेला का आयोजन किया गया, इस मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आयुर्वेदिक प्रा0लि0 द्वारा 14, फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस लि0 द्वारा 03, पीपल ट्री आनलाइन द्वारा 69, गोल्डेन फार्मा एग्रीकल्चर प्रा0लि0 द्वारा 06, एल0आई0सी0 आफ इण्डिया द्वारा 07 एवं पी0एन0बी0 मेट लाइफ़ लि0 द्वारा 17 अभ्यर्थियों का चयन किया गया । उक्त मेले में कुल 116 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले में लगभग 177 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में आये हुए अभ्यर्थियों की प्रीप्लेसमेंट काउंसिलिंग का भी आयोजन किया। उपरोक्त रोजगार मेले का उद्घाटन चन्द्रकान्त सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा किया गया । इस रोजगार मेले में सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों ने सहायोग किया।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज