
उप जिलाधिकारी, प्रयागराज मेला प्राधिकरण आशुतोष कुमार राय ने बताया है कि माघ मेला 2022-23 के अवसर पर मेला क्षेत्र के त्रिवेणी रोड परेड ग्राउण्ड पर अस्थायी दुकानों का आवंटन पहले आओ पहले पाओं के आधार पर दिनांक 19.12.2022 से किया जा रहा है। गंगा, यमुना एवं सरस्वती वेंडिंग जोन में अवशेष दुकानों के आवंटन हेतु प्रतिदिन पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक अस्थायी कार्यालय त्रिवेणी बांध के नीचे, रिजर्व पुलिस लाइन के ठीक सामने, प्रयागराज मेला प्राधिकरण में सम्पर्क कर निर्धारित नियमों एवं शर्तों के अधीन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि परेड क्षेत्र में स्थित गंगा, यमुना एवं सरस्वती वेंडिंग जोन के साथ अन्य सभी वेंडिंग जोन का आवंटन दिनांक 27.12.2022 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे अस्थायी कार्यालय त्रिवेणी बांध के नीचे, रिजर्व पुलिस लाइन के ठीक सामने, प्रयागराज मेला प्राधिकरण में किया जाएगा। नियम एवं शर्ते तथा दुकानों की संख्या की जानकारी प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
संजीत कुमार संवादाताAiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज