सुहागिन महिलाओं के खाते में विधवा पेंशन, किया खुलासा।
1 min read
सुहागिन महिलाओं के खाते में विधवा पेंशन, किया खुलासा।
बारा।सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दिये गए आदेशों को दरकिनार करते हुए कौंधियारा विकासखंड के अधिकारी व कर्मचारी उत्तर प्रदेश सरकार की किरकिरी कर केवल अवैध तरीकों से धन उपार्जन में जुटे हुए हैं। ताजा मामला कौंधियारा विकासखंड के ग्राम सभा कुखुड़ी से संबंधित है, जहाँ पर ग्राम प्रधान, सचिव एवं खंडविकास कार्यालय कौंधियारा के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों को दोषी ठहराया जा रहा है। गाँव कुखुड़ी के रहने वाले रामानंद शुक्ला जी ने बताया कि जिन महिलाओं के पति जीवित हैं ऐसी 5-6 महिलाओं को भी विधवा पेंशन उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है, बल्कि जो वास्तव में विधवा हैं, उनमें सभी को पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलता। गाँव के एक तालाब की खुदाई पिछले पाँच साल में चार बार सिर्फ कागजों पर हुई है लेकिन वास्तविकता में उसमें से मिट्टी का एक ढेला तक नहीं निकाला गया है। इसी तरह अन्य सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ पात्रों को न मिलकर अपात्रों को मिल रहा है।खंडविकास कार्यालय पर जब जाकर कहा जाता है तो सम्बंधित अधिकारी आकर जाँच करने के लिए कहते हैं लेकिन अभी तक गाँव में जाँच पड़ताल करने के नाम पर नहीं देखे गए हैं। अगर इन निरंकुश ग्राम प्रधान, सचिव से लेकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों का यही हाल रहा तो किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंच पायेगा, इस पर जाँच पड़ताल कर कड़ी कार्यवाही भी करने की आवश्यकता होगी।
संजीत कुमार सवांददाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज