
कोषागार कलेक्ट्रेट के माध्यम से पेंशन प्राप्त करने वालें ऐसे समस्त आयकर की श्रेणी में आने वाले पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित करते हुए मुख्य कोषाधिकारी शिवेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि वे अपनी माह दिसम्बर, 2022 की पेंशन प्राप्त हो जाने के उपरांत माह जनवरी-2023 में अपना आयकर आगणन विवरण बचत के साक्ष्यों के साथ कोषागार में अनिवार्य रूप से कार्यालय में जमा करने का कष्ट करें, ताकि आयकर नियमों के अन्तर्गत होने वाली किसी भी प्रतिकूल कार्यवाही से बचा जा सके। अन्यथा की स्थिति में पूर्ण जिम्मेदारी आप की होगी। आयकर गणना हेतु पेंशन से आय का विवरण कोषवानी वेबसाइट koshvani.up.nic.in पर पेंशन प्राप्त होने वाले बैंक खाता संख्या के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज