भाजपा भगाओ आरक्षण बचाओ, आरक्षण बचाने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी।

भाजपा भगाओ आरक्षण बचाओ, आरक्षण बचाने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी।
रिपोर्ट हरिशचन्द्र निषाद मिर्जापुर
भाजपा भगाओ आरक्षण बचाओ, आरक्षण बचाने के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी सपा । समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि आरक्षण विरोधी भाजपा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है। आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है, कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी। एक रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछडों व दलितों से सपा का साथ देने की अपील करते हुए कहा कि निकाय चुनावों में ओबीसी का आरक्षण समाप्त करने का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तर प्रदेश सरकार की साजिश ही रही कि तथ्य को उच्च न्यायालय के समक्ष जानबूझकर प्रस्तुत नहीं किए। उत्तर प्रदेश की 60 फीसदी आबादी को आरक्षण से वंचित किया।
कहा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण की समाप्ति का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है, सामाजिक न्याय की लड़ाई को इतनी आसानी से कमजोर होने नहीं दिया जा सकता है। आरक्षण पाने के लिए जितना बड़ा आंदोलन करना पड़ा था, उससे बड़ा आंदोलन इसे बचाने के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें। कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ों को धोखा दिया है, यही नही बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के दिए संविधान को खत्म करने की यह भाजपा की साजिश है। निकाय चुनाव में पिछड़ों और दलितों का हक मारने के लिए भाजपा सरकार ने गलत
तरीके से आरक्षण किया है। का कि पहले पिछड़ों का हो आरक्षण, फिर चुनाव हो ।
सपा जिलाध्यक्ष ने हमलावर होते हुए कहा कि भाजपा जो खुद नहीं कर पाती वो जनहित याचिका के माध्यम से करवाती है। पिछड़ा विरोधी भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा आज उजागर हो गया है।