जारी बाजार के समीप स्थित शाइन सिटी की जमीन हुई कुर्क
1 min read
जारी बाजार के समीप स्थित शाइन सिटी की जमीन हुई कुर्क
बारा।तहसील बारा के जारी बाजार के समीप स्थित कांटी गाँव में शाइन सिटी ग्रुप की लगभग 100 बीघे की जमीन पर पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर कुर्की की कार्यवाही की गई।शाइन सिटी के निदेशक राशिद नसीम ने लगभग सात-आठ साल पहले रीवा हाइवे पर कांटी ग्राम सभा में जमीन खरीदी थी। कम्पनी ने सैकड़ों बीघे जमीन को सम्बंधित किसानों से कुछ धन देकर एग्रीमेंट करवा लिया था और निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। कम्पनी के द्वारा प्लाट खरीदने वालों को जल्द ही खरीदी गई जमीन का दुगुना दाम दिया जायेगा। यह बात तो हवा-हवाई हो गई और इसी कारण से असंतुष्ट लोगों ने निदेशक राशिद नसीम के विरुद्ध कोर्ट केस कर दिया।अब तक समूचे प्रदेश में शाइन सिटी के निदेशक पर सैकड़ों से अधिक मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं।पिछले दिनों पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के आदेश पर उपनिरीक्षक अमित कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने कुर्की की कार्यवाही शुरू किया। हल्का लेखपाल देवीप्रसाद तिवारी ने बताया कि लगभग 81 गाटा की भूमि की कुर्की की गई है।
संजीत कुमार
संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज