थाना प्रभारी निरीक्षक बारा ने दी सख्त चेतावनी।
1 min read
थाना प्रभारी निरीक्षक बारा ने दी सख्त चेतावनी।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
जनपद प्रयागराज बारा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी निरीक्षक बारा ने क्षेत्रवासियों को नववर्ष की पूर्व संध्या पर आमजनमानस को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत करें, और यह आप सभी के लिए मंगलमय हो।साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि नये साल पर जुलूस, धरना प्रदर्शन, और शस्त्र प्रदर्शन करने पर सख्त पाबंदी लगाई गई है। नया साल, आगामी त्यौहारों, व आगामी विधान परिषद चुनाव को लेकर धारा 144 लागू हो गई है।नये साल पर सड़क पर जाम छलकाने, डीजे बजाने और ड्रोन कैमरे आदि पर रोक लगा दी गई है। बगैर अनुमति न्यू ईयर के जश्न पर पाबंदी रहेगी, सड़कों पर देर रात तक फर्राटे भरने वालों पर कार्यवाही होगी। सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी, भड़काऊ बयानबाजी पर रोक लगा दी गई है। सुबह 6 बजे से पहले व रात 10 बजे के बाद डीजे,लॉउडस्पीकर पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।सड़कों पर किसी भी तरह के धार्मिक व सामाजिक आयोजन नहीं होंगे। साथ ही इस बात का भी ख्याल रखें कि न्यू ईयर के जश्न में खलल डालने वाले सीधे हवालात में जायेंगें।