बायतु विधायक हरीश चौधरी ने ममता एक्सप्रेस एम्बुलेंस का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर (बायतु) राजस्थान सरकार द्वारा चिरंजीवी ममता एक्सप्रेस एम्बुलेंस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाटाडू से पंजाब कांग्रेस प्रभारी, पूर्व कैबिनेट मंत्री बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि इससे मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को सर्व सुलभ बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हरीश चौधरी ने बताया कि चिकित्सा सेवाएं दूर-दराज के ग्रामीणों तक पहुंचे, यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए। वहीं दूरदराज क्षेत्रों से लोग स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण पलायन न करें, ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया यह एम्बुलेंस जननी सुरक्षा एक्सप्रेस के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिये लाने ले जाने का कार्य करेगी साथ ही एम्बुलेंस मरीजों की जांच के लिये अलग-अलग जगहों पर कैंप लगायेगी एवं मरीजों की जांच एवं इलाज करेगी। इस एम्बुलेंस में ड्राइवर के अलावा एक जीएनएम एक लैब टेक्निशियन या एक एएनएम भी शामिल होगी। इस मौके पर बाटाडू सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जोगेश कुमार, सिंगोड़िया सरपंच राणाराम बेनिवाल, समाजसेवी खेताराम सोनी व चिकित्सक व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। विधायक चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर लोगों की मांग पर मोर्चरी के लिए दो लाख रुपये स्वीकृत किए। इस दौरान स्थानीय विधायक हरीश चौधरी ने अस्पताल की निशुल्क दवा, निशुल्क जांच के विषय में जानकारी ली तथा ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या की जांच की इस दौरान कस्बे के लोगों ने विधायक को अस्पताल में मोर्चरी में आवश्यक संसाधनों से अवगत कराया।