हँसते-हँसाते बारा को रुलाकर चल दिये सत्येंद्र श्रीवास्तव( बाल जी)।
1 min read
हँसते-हँसाते बारा को रुलाकर चल दिये सत्येंद्र श्रीवास्तव( बाल जी)।
प्रयागराज – बारा : बारा थाना अंतर्गत लाला का पूरा स्थित विश्वम्भर नाथ ग्रामोदय विद्यालय के प्रबंधक सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव(बाल जी मैनेजर) के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से शाखा प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त सत्येन्द्र कुमार बारा खास गॉंव में रहकर विद्यालय के साथ साथ सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अपनी सेवा दिया करते थे। अपने सरल एवम मिलनसार स्वभाव के कारण क्षेत्र में प्रतिष्ठित शख्सियत के रूप में मशहूर थे। उनके अकस्मात निधन से क्षेत्र के लोग स्तब्ध हैं। दुःख की इस घड़ी में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने शोक प्रकट किया। शोक प्रकट करने वालों में प्रमुख रूप से महेश प्रसाद त्रिपाठी, राकेश कुशवाहा, सुरेश केसरवानी, संतोष जायसवाल प्रधान बारा, बहादुर शर्मा, हरिकेश शर्मा, योगेश शुक्ला, जमील अहमद, वसीम अहमद, नबी अहमद, शोभनाथ कुशवाहा, सुमन्त भार्गव, राज बहादुर यादव, सुरेन्द्र कुशवाहा, हीरालाल गौतम, अमृत लाल बिन्द, मुन्नी लाल शर्मा, शिवप्रसाद शर्मा, कमलेश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार रसूलाबाद घाट प्रयागराज में किया जाएगा।उनके पुत्र के जर्मनी ( विदेश) से आने की प्रतीक्षा की जा रही है।