October 2, 2025 13:18:41

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त, बारा में नहीं जला अलाव।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त, बारा में नहीं जला अलाव।

संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

 

प्रयागराज – बारा थाना अंतर्गत रिगवां तिराहा, बारा चौराहे, नीबी-लोहगरा आदि प्रमुख स्थानों पर स्थानीय लोगों ने किया अलाव की मांग कड़ाके की पड़ रही ठंड के साथ गलन सितम ढा रही है।ठिठुरन बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है।दोपहर में निकली धूप भी शीतलहर के आगे सर्दी से राहत नहीं दे सकी। सर्दी चरम पर होने से स्कूलों में अवकाश घोषित करने से बच्चों को राहत मिली है। बर्फ़ीली हवाओं से हाथ कपड़ों से बाहर निकालने में भी दिक्कत हो गई है।बारिश भले ही न हो रही हो, पर आसमान में बादलों ने डेरा जमा रखा है। ग्रामीण इलाकों में सुबह हल्का कोहरा होने से शाम को ही वाहन धीमी गति से रेंगते नजर आते हैं। सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित होने से बच्चों के साथ साथ अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है। गरम कपड़े खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ देखी गई। इतना सब कुछ होने के बाद भी अभी तक बारा खास चौराहे सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है।जबकि बारा में ही तहसील व थाना भी है, दूरदराज क्षेत्रों से फरियादी आते हैं और ठंड में सिकुड़ते रहते हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन स्तर पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें