सीआईबी/ और रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी द्वारा रेल ई टिकट दलाल की गिरफ्तारी
1 min read
सीआईबी/ और रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी द्वारा रेल ई टिकट दलाल की गिरफ्तारी
श्रीमान जी आज दिनांक 04.01.23 को सीआइबी/वाराणसी के निरीक्षक अभय कुमार राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक हरिश्चन्द्र साथ स्टाफ और वाराणसी सिटी के उप निरीक्षक सुधीर कुमार राय साथ स्टाफ द्वारा पलही पट्टी वाराणसी बाजार स्थित सहज जन सेवा केन्द्र के संचालक विकाश कुमार गुप्ता s/o मुरलीधर गुप्ता,निवासी ग्राम व पोस्ट पलही पट्टी, थाना चोलापुर जिला वाराणसी को रेल ई टिकटों के अवैध कारोबार के जुर्म में हिरासत में लिया गया।
अपराध का तरीका IRCTC और व्यग्तिगत ID से आरक्षित रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 100 से 200 रुपए अतिरिक्त लेकर बेचना
अभियुक्त अधिकृत एजेंट है
बरामद रेल आरक्षित टिकटों का विवरण 10 अदद टिकट जिसकी कीमत 12000/रुपया है।
अपराध में प्रयुक्त उपकरण मोबाइल एवं सीपीयू, मॉनीटर, प्रिन्टर, कीबोर्ड माउस और सम्बन्धित एसेसरीज
अपराध का पंजीकरण- रेसुब पोस्ट वाराणसी सिटी पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच को जा रही है।
टीम HC जनार्दन यादव,कमलेश कुमार पांडेय,विनय स्वरूप निषाद,रमेश यादव,राकेश सिंह