इंडिगो की टक्कर से अप्पे सवार चार छात्राए चोटिल

इंडिगो की टक्कर से अप्पे सवार चार छात्राए चोटिल
लोहता स्थानीय भट्ठी ग्राम के भदोही मार्ग पर बुधवार को भदोही की तरफ से आरही तेज गति से इंडिगो कार कोरौता की तरफ जरही अप्पे आटो से भीड़ गई जिस पर सवार उचगाव,आलाउद्दीनपुर,कोरौता की रहने वाली चार छात्राए आंचल,खुशबू,प्रीती,अंकिता चोटिल हो गई तो अप्पे चालक नगेन्द्र सिंह गम्भीर रुप से घायल हो गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुचे थानाध्याक्ष लोहता राजकुमार पांडेय ने चोटिल छात्राओं इलाज कराकर उनके घर भेजते हुये गम्भीर रुप से घायल अप्पे चालक को ट्रामा सेंटर में इलाज के लिये भेज दिया। इंडिगो सहित चालक को हिरासत में लिया गया है।