बालोतरा में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में होगा महा आंदोलन – मायला।
1 min read
बालोतरा में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में होगा महा आंदोलन – मायला।
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का धरना प्रदर्शन यथावत जारी है, बालोतरा डाक बंगले के आगे धरना स्थल पर बैठे युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया बजरी की दरें कम करने को लेकर चल रहे आंदोलन को पिछले ढाई माह से अधिक समय हो चुका है। इस भ्रष्ट सरकार से हम लगातार मांग कर रहे हैं की बजरी की दरें कम करें और बजरी माफिया ठेकेदार की गुंडागर्दी के खिलाफ प्रशासन कार्यवाही करें लेकिन प्रशासन और सरकार पूरी तरह से मौन है ना ही इनकी गुंडागर्दी के खिलाफ प्रशासन कोई कार्यवाही रहा है और ना ही बजरी की दरें कम करने को लेकर सरकार बयान देना नहीं चाहती क्योंकि सरकार की बजरी ठेकेदार के साथ मिलीभगत है जिससे सरकार को अवैध रूप से बजरी माफिया ठेकेदार हर महीने करोड़ों रुपए दे रहा है बजरी को लेकर अब बड़ा आंदोलन नागौर सांसद हनुमान जी बेनीवाल के नेतृत्व में इसी हफ्ते में आंदोलन किया जाएगा कल तक आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी
युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओम काकड़ ने कहा बजरी माफियाओं के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले लगातार 84 दिनों से धरना और प्रदर्शन चल रहा है लेकिन सरकार की हठधर्मिता और प्रशासन की संवेदनहीनता के कारण कोई किसी तरह का समाधान नहीं होना सरकार की नाकामी है आगामी दिनों में रालोपा बालोतरा बाड़मेर में महा आंदोलन छेड़ेगा मायला ने कहा इस सरकार को झुका कर बजरी ठेकेदार को बाड़मेर से भगाया जाएगा जिला हमारा नदी हमारी बजरी भी हमारी और हमारे लोगों को लूटना यह हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार समय रहते मान जाए वरना कानून व्यवस्था की सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी इस दौरान बाबूराम सऊ , पर्वत पावडा कपूरडी, कैलाश बेनीवाल, रमन कड़वासरा, गेनाराम सिवकर , टिकू सेन , रामुराम लुमरोड , बाबूराम नवाद , जीवन गिरी जसोल , दलपत सिंह जालोर , भेराराम बेनीवाल , जगदीश चियाग , हरेंद्र सिंह जोधपुर, अशोक सिंह , राजकुमार सिंह, हेमंत जानियाना,महेश कुमार,मूलाराम , ओम धुंधवाल, आदि मौजूद रहे