बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्थानी नाट्य समारोह का आगाज।
1 min read
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजस्थानी नाट्य समारोह का आगाज।
प्रथम दिन ‘ बैमीं बानियो’ नाटक का किया मंचन
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर10 जनवरी। जिला मुख्यालय पर टाउन हॉल में मंगलवार साय तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह का किया शुभारंभ, इस अवसर पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी अध्यक्ष श्रीमती बीनाका जोश मालू और जिला कलेक्टर लोक बंधु ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का किया आगाज।
राजस्थान संगीत नाटक अकादमी,जोधपुर अध्यक्ष बीनाका जैसू मालू ने जिला कलेक्टर लोक बंधु को मोमेंटो प्रदान कर किया सम्मानित कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों का भी स्वागत किया गया,इस अवसर पर कलाकारों ने बैमीं बानीयों नाटक का मंचन कर दर्शकों का किया भरपूर मनोरंजन कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सभापति दीपक माली, नगर परिषद आयुक्त योगेश आचार्य सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।