उपजिलाधिकारी बारा ने एक ट्रक व दो ट्रैक्टर को किया सीज।
1 min read
उपजिलाधिकारी बारा ने एक ट्रक व दो ट्रैक्टर को किया सीज।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा – प्रयागराज।उपजिलाधिकारी बारा ने एक ओवर लोड ट्रक तथा दो ट्रैक्टर को अवैध परिवहन करते हुए पकड़कर सीज कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी बारा सूदन अब्दुल्लाह गाड़ियों की चेकिंग में निकले थे। घूरपुर थाना क्षेत्र में एक ओवरलोड ट्रक को रोककर उससे वैध कागजात मांगे गए तो उसने फर्जी कांटा पर्ची दिखाया। गाड़ी को दुबारा कांटा कराया गया तो उसने पर्ची में लिखे भार से अधिक सैंड लदा पाया गया। जिसे थाना घूरपुर को सौंपकर सीज करने का आदेश दिया। दूसरी तरफ बारा थाना क्षेत्र में दो ट्रैक्टर में गिट्टी लदी जा रही थी । जब ट्रैक्टर को रोककर वैध कागजात की मांग की गई तो वह किसी भी प्रकार के कागजात नही दिखा सके। उपजिलाधिकारी बारा ने दोनो ट्रैक्टर को अवैध परिवहन के तहत थाना बारा को सौंपते हुए सीज करने का आदेश दिया। उपजिलाधिकारी बारा की इस कार्यवाही से अवैध परिवहन व ओवर लोड के कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप मचा रहा।