मामा ने अपने भांजी को दे दिया प्यार का इतना बड़ा तौफा की बात पहुंच गई इतना आगे कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान क्या कभी कर सकता है मामा ऐसा अपने भांजी के साथ।
1 min read
मामा ने अपने भांजी को दे दिया प्यार का इतना बड़ा तौफा की बात पहुंच गई इतना आगे कारण जान आप भी रह जाएंगे हैरान क्या कभी कर सकता है मामा ऐसा अपने भांजी के साथ।
संवाददाता संजीत कुमार AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
बारा – प्रयागराज। बारा
थाना क्षेत्र के एक गाँव में अपनी ही भांजी के साथ शादी का झांसा देकर कलियुगी मामा ने शारीरिक संबंध बनाया।इसके बाद वह शादी करने से इनकार करने लगा।पीड़िता की माँ ने आरोपी भाई के खिलाफ थाने में शिकायत की।पूरा प्रकरण शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गाँव का है। महिला ने आरोप लगाया है कि बारा थाना क्षेत्र के एक गाँव का रहने वाला युवक जोकि रिश्ते में भाई लगता है, उसने उसकी 19 वर्षीया बेटी को अपने प्रेम-जाल में फंसा लिया और शादी का झाँसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा।उसने बताया कि इन दो वर्षों में वह दो बार गर्भवती भी हुई तो भांजी ने मामा को यह बात बताई, तो मामा ने उसका गर्भपात करवा दिया।भांजी ने जब अपने परिजनों को यह बात बताई तो वे शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन युवक बहानेबाजी करता रहा।तहरीर मिलने के बाद जाँच कर रहे चौकी प्रभारी नारीबारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है, मुकदमा दर्ज किया जायेगा, पुलिस आरोपी युवक के घर भी गई थी लेकिन वह नहीं मिला। उसके परिजनों को हिदायत दी गई है कि उसे लेकर चौकी पर आयें। युवती की माँ अभी भी उक्त आरोपी युवक से शादी करने के लिए तैयार है लेकिन युवक व उसके परिजन मना कर रहे हैं।