बालोतरा नगरपरिषद अधिकारी उपखंड अधिकारी के आदेशों की नहीं कर रहे पालना
1 min read
बालोतरा नगरपरिषद अधिकारी उपखंड अधिकारी के आदेशों की नहीं कर रहे पालना
नगरपरिषद पार्षद पर बापू नगर जेरला रोड़ निवासियों का गंभीर आरोप
स्वीकृत जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य में पार्षद बना बाधक
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा ( बाड़मेर) बड़े बड़े खड्डों में तब्दील बालोतरा औद्योगिक क्षेत्र से सटे जेरला रोड़ पर गत वर्ष रोडवेज बस पलटी खाने के बावजूद बालोतरा नगरपरिषद प्रशासन इस मार्ग पर और भी कोई संभावित हादसे होने का कर रहा इंतजार? हादसों को न्यौता दे उबड़ खाबड़ खड्डों में तब्दील जेरला रोड पर आएं दिन रोजाना छोटी बड़ी दुर्घटनाओं का जेरला रोड़ पर सिलसिला जारी है। जेरला रोड़ पर सड़क निर्माण कार्य शुरू करने का बालोतरा उपखंड अधिकारी ने नगरपरिषद को दिया आदेश नगरपरिषद अधिकारी उपखंड अधिकारी के आदेशों की नहीं कर रहे पालना, उपखंड अधिकारी ने जनसुनवाई में जनता की परिवेदना को सुन संबंधित विभाग को तुरंत समाधान करने का दिया निर्देश, बालोतरा के जेरला रोड़ पर स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करने का उपखंड अधिकारी ने जनसुनवाई में दिया निर्देश, उपखंड अधिकारी के आदेश के बावजूद कर रहे नगरपरिषद अधिकारी कर रहे खानापूर्ति उपखंड अधिकारी के आदेशों की नहीं की पालना महत्वपूर्ण जेरला रोड सड़क निर्माण कार्य को आज़ तक नगरपरिषद ने शुरू नहीं करवाया मज़े की बात तो यह है कि, गत 15 दिसंबर को बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी ने गत डेढ़ वर्ष पूर्व स्वीकृत जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करवाने का जनसुनवाई में उपस्थित बालोतरा नगरपरिषद अधिकारियों को दिया था निर्देश, उपखंड अधिकारी के आदेशों के बावजूद औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े अतिमहत्वपूर्ण जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य को नगरपरिषद ने आज तक शुरू नहीं करवाया , जबकि राज्य सरकार ने जनसुनवाई में आम लोगों की परिवेदनाओं का निपटारा करने का स्पष्ट है। इसके विपरित बालोतरा नगरपरिषद अधिकारी जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी के जारी आदेशों की पालना नहीं कर मात्र औपचारिकता पूरी कर रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य को लेकर बालोतरा उपखंड अधिकारी के आदेशों की गत एक माह से कोई पालना नहीं की जा रही, नगरपरिषद अधिकारीयों ने जनसुनवाई कार्यक्रम को मात्र खानापूर्ति समझ लिया जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर गत डेढ़ वर्ष पूर्व संबंधित पार्षद ने एक पत्र नगरपरिषद में प्रस्तुत कर इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए नगरपरिषद से मांग की गई, पार्षद की मांग के अनुसार नगरपरिषद ने अतिव्यस्त जेरला रोड़ के सड़क निर्माण कार्य को लेकर नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ठेकेदार को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया, अब मजे की बात तो यह है कि जेरला रोड़ सड़क के निर्माण कार्य में अब यही पार्षद अपनी स्वार्थपूर्ति की खातिर अड़चनें पैदा कर रहा है। इस संबंध में जेरला रोड़ के व्यापारियों सहित बापू नगर अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने उक्त पार्षद पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि नगरपरिषद अधिकारियों पर कथित पार्षद का भारी दबाव होने के कारण गत डेढ़ वर्ष पूर्व स्वीकृत यह सड़क निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं किया जा रहा है। इस संदर्भ में जोधपुर संभागीय आयुक्त से लेकर बालोतरा नगरपरिषद सभापति आयुक्त तक को बार बार गुहार लगाने के बावजूद हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गत माह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बालोतरा नगरपरिषद आयुक्त को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया उसके बाद आयुक्त पद पर बालोतरा उपखंड अधिकारी विवेक व्यास को कार्यवाहक आयुक्त का पदभार संभालने के निर्देश के जारी होने के बाद बालोतरा नगरपरिषद में कार्यवाहक आयुक्त के पद पर बैठे दबंग उपखंड अधिकारी के आदेशों की भी पालना नहीं होना अपने आप में यही दर्शाता है कि नगरपरिषद अधिकारीयों पर यह कथित पार्षद भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। विकास कार्यों में राजनीतिक पैंतरा बाजी के कारण बड़े बड़े खड्डों में तब्दील जेरला रोड़ पर अब आम आदमी का चलना फिरना भी मुश्किल बना हुआ है, अब इस मार्ग पर रोजाना छोटी बड़ी दुर्घटनाओं का सिलसिला भी जारी है गत वर्ष राजस्थान परिवहन निगम की एक यात्री बस बापू नगर के पास यकायक पलटी खा गई थी, इस दुर्घटना में बस में सवार यात्री भी चोटिल हुए थे, गनिमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, अब प्रश्न यह उठता है कि क्या बालोतरा नगरपरिषद को जेरला रोड़ पर इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति का इंतजार है?
नगरपरिषद प्रशासन समय रहते जेरला रोड़ सड़क मार्ग का निर्माण कर संभावित दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगा? समय रहते नगरपरिषद बालोतरा उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार तुरंत जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य को शुरू कर आम लोगों को राहत प्रदान करें नहीं तो इस दुर्गम बड़े बड़े खड्डों में तब्दील जेरला रोड़ मार्ग पर होने वाले संभावित हादसे का जिम्मेदार खुद नगरपरिषद प्रशासन होगा, जनहित में नगरपरिषद जेरला रोड़ का निर्माण कर संभावित दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास कर आमजन को राहत प्रदान करे ।