रालोपा सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल के नेतृत्व में 19 जन. को होगा महारैली का आयोजन।

रालोपा सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल के नेतृत्व में 19 जन. को होगा महारैली का आयोजन।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना 91 वें दिन भी जारी रहा
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर)
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज रविवार को भी यथावत जारी रहा धरना स्थल पर रालोपा युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया कि बजरी माफिया ठेकेदार की मनमानी लूट व गुंडागर्दी के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल व पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थान सिंह डोली के नेतृत्व में गत तीन माह से लगातार बजरी दरों को लेकर हमारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। इस मामले में 19 जनवरी को बालोतरा में रालोपा संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में विशाल महारैली में आमजन के साथ भारी संख्या में रालोपा कार्यकर्ता भाग लेंगे, रालोपा कार्यकर्ताओं ने आज बालोतरा उपखंड अधिकारी को 91 वें दिन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बताया कि सरकार प्रशासन से बजरी माफिया ठेकेदार की मिलीभगत से बाड़मेर की जनता को लूटा जा रहा है। लेकिन इस मामले में रालोपा का संघर्ष जारी रहेगा 19 जनवरी को आयोजित विशाल महारैली में सरकार व प्रशासन को झुकाया जाएगा इस दौरान समाजसेवी भोमाराम मायला, चूतराराम मायला झाक, पेमाराम गोदारा भियाड़, जोगाराम मायला , लक्ष्मण जानी, भेराराम बेनिवाल ,मनोहर लाल जी बेनिवाल, रमन जी कड़वासरा, जसराज खोथ , प्रधान राम खोथ, शैतान सिंह, अशोक चौधरी, आदि मौजूद रहे