October 2, 2025 02:31:47

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बाड़मेर कलेक्ट्रेट से मात्र 100 मीटर दूर युवक का किया अपहरण।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बाड़मेर कलेक्ट्रेट से मात्र 100 मीटर दूर युवक का किया अपहरण।

बोलेरो गाड़ी में आए बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूटी को टक्कर मार किया अपहरण

राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी

बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट से मात्र सौ मीटर दूर से दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक किया अपहरण सूचना मिलने पर बाड़मेर पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जानकारी जुटा शहर में की नाकाबंदी
बाड़मेर जिला कलेक्टर ऑफिस से महज 100 मीटर दूर महावीर पार्क के आगे से दिनदहाड़े चार पांच बदमाशों ने युवक अपहरण कर ले गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शहर के चारों नाकाबंदी करवा युवक और बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद बाड़मेर शहर के महावीर पार्क के आगे की है। घटना के बाद लोगों भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने अलग टीमें बनाकर युवक और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी मिली जानकारी के मुताबिक महाबार निवासी रणवीरसिंह वह उसका दोस्त एक्टिवा पर सवार होकर दोनों महावीर पार्क के आगे से निकल रहे थे इस दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए चार-पांच बदमाशों ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। रणवीर सिंह और उसका दोस्त कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने रणवीरसिंह को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर अपहरण कर ले गए। घटना के बाद आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित, कोतवाल गंगाराम खावा मय पुलिस जाब्ता पहुंचे। अपहृत रणवीर के दोस्त से पुलिस ने पूछताछ कर जानकारी जुटाई। पुलिस मालवीय पार्क और कलेक्ट्रेट के आगे लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। डीएसपी आनंद सिंह के मुताबिक सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश पुरानी रंजिश के चलते एक युवक का अपहरण कर ले गए हैं उस युवक की पहचान रणवीर सिंह के रूप में हुई है। जो महाबार का निवासी है। अब तक की जांच में सामने आया है कि अपहरण करने वाले उसी गांव के निवासी हैं और उनके बीच में आपस में कोई बोलचाल हो रखी थी इस वजह से अपहरण हुआ है। नाकाबंदी करवा दी है और जल्दी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें