लूणी नदी के पास 1 करोड़ के डोडा पोस्त का जलाकर किया निस्तारण
1 min read
लूणी नदी के पास 1 करोड़ के डोडा पोस्त का जलाकर किया निस्तारण
तीन पुलिस थानों में जब्त 53 क्विंटल डोडा पोस्त किया नष्ट
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर जिले के तीन अलग-अलग थानों में जब्त 53 क्विंटल 3 किलो डोडा पोस्त व चूरा का एसपी दीपक भार्गव की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा नष्ट किया। इन डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ 6 लाख रुपए आंकी गई है। निस्तारण गुड़ामालानी के पास से निकलने वाली लूणी नदीं के पास किया गया। कार्रवाई में करीब चार घंटे का समय लगा। इस दौरान तीन थानों के थानाधिकारी और मालखाना इंचार्ज मय पुलिस जाब्ता तैनात रहा बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी, आरजीटी (रागेश्वरी), कल्याणपुर थाने की पुलिस ने तीन सालों में अवैध डोडा पोस्त की कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया था। लेकिन कोविड के चलते डोडा पोस्त का निस्तारण नहीं हो पाया था। बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त होने की वजह से मालखाने में रखने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के नेतृत्व में गठित टीम की मौजूदगी में डोडा पोस्त का निस्तारण कार्रवाई मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे गुड़ामालानी लुणी नदी के पास शुरू की गई। गुड़ामालानी, आरजीटी, कल्याणपुर थानों से लाए गए डोडा पोस्ट का इलेक्ट्रिक तोल कांटे से वजन किया गया। डोडा पोस्त निस्तारण की वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी। निस्तारण के दौरान एसपी दीपक भार्गव एडिशनल, एएसपी नरपत सिंह, गुडामालानी थानाधिकारी रमेश ढाका, कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाश दान, आरजीटी थाना प्रभारी मनोहर लाल विश्नोई मौजूद रहे डोडा पोस्त निस्तारण करने के दौरान एसपी दीपक भार्गव, एएसपी नरपतसिंह, गुड़ामालानी थानाधिकारी रमेश ढाका, आरजीटी थाना प्रभारी मनोहर विश्नोई, कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाश दान की मौजूदगी रही जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के मुताबिक सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश दिए हुए है कि एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई मादक पदार्थ आते है तो ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी एसपी की अध्यक्षता में बनती है और न्यायालय से निर्देश प्राप्त करने के बाद उसका नियमानुसार निस्तारण किया जाता है। जिले के अलग-अलग थानों में मादक पदार्थ इकट्ठा हो रखे है। मंगलवार को तीन थानों के 53 क्विंटल से अधिक के माल को नष्ट किया गया है। यह कार्रवाई निरंतर आगे भी जारी रहेगी। इन डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है।