October 3, 2025 16:25:02

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बालोतरा लघु उद्योग मंडल में विशाल दिव्यांग शिविर का अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बालोतरा लघु उद्योग मंडल में विशाल दिव्यांग शिविर का अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी

बालोतरा (बाड़मेर)
सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार जिला प्रशासन बाडमेर, नारायण सेवा संस्थान उदयपुर , लायंस क्लब बालोतरा द्वारा विशाल निशुल्क दिव्यांग ऑपरेशन जांच चयन, सहायक उपकरण वितरण एवम नारायण लींम्ब माप शिविर का किया आयोजन, लघु उद्योग मंडल भवन बालोतरा में शिविर का उद्घाटन अतिथियों के हाथों द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम सचिव लायन वैभव मित्तल ने ध्वज वंदना प्रस्तुत की। शिविर प्रभारी लायन पुखराज सालेचा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर की जानकारी प्रस्तुत की। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर शिविर प्रभारी लाल सिंह भाटी ने नारायण सेवा संस्थान के विभिन्न सेवा प्रकल्पो की जानकारी दी। पूर्व प्रांतपाल लायन सुरेश गोयल ने कहा की लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की एक मात्र सेवा भावी संगठन हैं।जो पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहता है। नारायण सेवा संस्थान के संहयोग से यह तीसरा शिविर हैं। मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति श्रीमती सुमित्रा जैन ने नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सेवा प्रकाल्पो की प्रशंसा करते हुए बालोतरा में उनका स्वागत किया तथा सदैव सहयोग का विश्वास दिलाया। विशिष्ठ अतिथि सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती गंगा चौधरी, विकास अधिकारी महेश सिंह ने भी समारोह को किया सम्बोधित, शिविर में सम्भागीय अध्यक्ष लायन रणजीत बांठिया ने कहा कि पिछले चार दिन मे मेरे संभाग में यह चौथा कैम्प आयोजित किया गया सेवा कार्यों के लिए उन्होंने नारायण सेवा संस्थान को दिया साधुवाद, शिविर में 186 दिव्यांग जनों का पंजीयन किया गया 50 ट्राईसाईकिल 40 व्हीलचेयर 60 श्रवण यंत्र, 20 जोड़ी बैसाखी वितरित की गई शिविर में 49 मरीजों के लीम्ब का माप लिया गया जिनके लिम्ब बनाकर 45 दिन की अवधि में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर से भेजा जाएगा। सभी लाभार्थी व उनके परिजनो के लिए भोजन की व्यवस्था लायंस क्लब बालोतरा द्वारा की गयी। इस अवसर पर नेमीचंद बाबूलाल ललितकुमार ओस्तवाल परिवार ने नारायण सेवा संस्थान को ग्यारह हजार रुपए भेंट किए।अंत में लायंस क्लब बालोतरा के अध्यक्ष लायन भंवरलाल चोपड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का संचालन लायन अशोक गोयल ने किया। इस अवसर पर लायन दत्ताराम खारवाल , सत्यप्रकाश सिंहल,मनोज गुप्ता, दिलीप गेहलोत, पुखराज बिंदल, लायन रूपचंद सालेचा,प्रेम माली,मुनीश शर्मा, बाबूलाल चौधरी, रामेश्वर माली, मोहनभाई पंजाबी, भारत विकास परिषद से रामस्वरूप गर्ग, भवानीशंकर गौड़, अमित खारवाल , कल्पेश, रणजीत चौधरी, ओम बांठिया सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे शिविर का अवलोकन पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने करते हुए दिव्यांग जनों से व्यक्तिगत मिल उनकी कुशल क्षेम पूछी तथा विकलांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु हाथो हाथ सरकारी चिकित्सकों की व्यवस्था करवाई आयोजित अति महत्वपूर्ण इस शिविर के प्रचार प्रसार में कमी देखी गई जिसका मुख्य कारण चहेते कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म को छोड़ स्थानीय समाचार पत्रों न्यूज चेनल संवाददाताओं मीडिया कर्मियों की कार्यक्रम के प्रचार प्रसार को लेकर उपेक्षा की गई आयोजकों ने प्रचार प्रसार को महत्व देना भी जरूरी भी नहीं समझा ज्यादा से ज्यादा इस तरह के शिविर के बारे में क्षेत्र के लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाने से क्षेत्रीय लोगों को भी फायदा मिलता

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें