बेटियां बनेगी बेटी बचाओ की प्रेरक, 20 हजार की एफडी के साथ मिलेगा प्रेरक सम्मान
1 min read
बेटियां बनेगी बेटी बचाओ की प्रेरक, 20 हजार की एफडी के साथ मिलेगा प्रेरक सम्मान
रक्षा योजना में 25 बेटियां बनेगी बेटी बचाओ की प्रेरक
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर जिले में राजीविका ब्रांड एंबेसडर एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ रूमादेवी ने बेटी के जन्म और बेटी की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रक्षा योजना मे चयनित 25 गांवों की 25 बेटियों को सोमवार को रूमादेवी क्राफ्ट सेंटर बलदेव नगर बाड़मेर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रोत्साहन देकर सम्मानित किया जाएगा, डाॅ रूमा देवी ने बताया कि इस योजना मे चयनित 25 बेटियों के नाम बीस-बीस हजार रुपए की राशि सावधि जमा में फिक्स डिपॉजिट करा कर उन्हें सुकन्या समृद्धि योजना से भी जोड़ा जाएगा। इस योजना से बेटियों के जन्म व शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा तथा योजना मे चयनित 25 बेटियाँ 25 गाँवों के लिए बेटी बचाओ की प्रेरक बनेंगी, रूमा देवी फाउंडेशन की प्रवक्ता निशा गायकवाङ ने बताया कि रक्षा योजना (बेटी बचाओ) के क्रियान्वयन कार्यक्रम का आयोजन 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। रक्षा योजना पिछले वर्ष शुरू की गई थी तथा इस योजना ने नए बदलावों के साथ दूसरे वर्ष मे प्रवेश किया है। इस योजना मे जन्म से 10 माह तक की 25 बच्चियों का चयन किया गया है, जो 25 गांवों मे बेटी बचाओ का संदेश देंगी, रक्षा योजना के क्रियान्वयन कार्यक्रम में जिले के विशिष्ट अधिकारीगण, वरिष्ठ नागरिक, समाज सेवी, तथा गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे।