October 3, 2025 10:09:19

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बाड़मेर जिले का बालोतरा को नया जिला बनाने की संभावना

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बाड़मेर जिले का बालोतरा को नया जिला बनाने की संभावना

पुलिस लाइन के लिए विभाग ने जमीन आवंटन को लेकर कवायद की तेज

बालोतरा के जिला बनाने की संभावना, विभाग 200 बीघा भूमि की कर रहा तलाश

राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी

बाड़मेर जिले की औद्योगिक नगरी के नाम से देश विदेश में मशहूर बालोतरा को नया जिला घोषित किया जाने की संभावनाओं के मद्देनजर अब हलचल तेज हो गई है, बालोतरा में पुलिस लाइन, अधिकारी कार्यालय, परेड ग्राउंड, अधिकारीयों के आवास के साथ अन्य आवासों के लिए 200 बीघा भूमि बालोतरा या पचपदरा में आवंटन करवाने की कवायद शुरू हो गई है। बालोतरा को जिला घोषित कराने की मांग को लेकर क्षेत्रीय पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने लिया प्रण जब तक बालोतरा को सरकार जिला घोषित नहीं करती तब तक विधायक प्रजापत ने पैरों में जूते नहीं पहनने का लिया संकल्प, तपती गर्मी में भी नंगे पांव चलने के कारण विधायक प्रजापत के पैरों में छाले पड़ गए इसके बावजूद विधायक अपने प्रण पर आज तक अडिग बने हैं, विधायक प्रजापत के पांवों में जूते नहीं पहनूंगा का प्रण लेने के बाद कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विधायक के प्रण का अनुसरण करते हुए बालोतरा को जिला घोषित नहीं किया जाता तब तक अपने पैरों में जूते नहीं पहनने का प्रण लिया, कांग्रेस पार्टी के थोब निवासी कार्यकर्ता हमीर सिंह राजपुरोहित ने भी विधायक प्रजापत के साथ प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा को जिला घोषित नहीं किया जाता में पैरों में जूते नहीं पहनूंगा हमीर सिंह के पैरों में भी बड़े बड़े घाव हो गए फिर भी यह कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक के प्रण का समर्थन कर रहा है हमीर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बालोतरा जिला बनने योग्य है सरकार के मुख्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से में उम्मीद करता हूं कि इस बजट में बालोतरा को जिला घोषित कर हमारे लोकप्रिय पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सहित बालोतरा वासियों को सौगात देंगें

पुलिस लाइन बालोतरा के लिए भूमि आवंटन की मांग

बालोतरा को जिला बनने की संभावनाओं को देखते हुए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों को भूमि आवंटन की कवायद शुरू कर दी गई है। फरवरी माह में बजट सत्र होना है जिसमें बालोतरा को जिला बनाने की संभावना पर विभाग ने ये कार्रवाई शुरू की है वैसे बालोतरा को जिला बनाने की मांग पिछले 40 सालों से उठ रही है। वर्षों पहले युवा नेता कालूडी के अभय सिंह राजपुरोहित ने इस मांग को बुलंद किया था। बालोतरा को जिला बनाने में स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता मेवाराम जैन भी प्रयासरत रहे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों समेत पचपदरा विधायक मदन प्रजापत भी लगातार प्रयासरत है। बालोतरा को जब तक जिला घोषित नहीं किया जाता तब तक पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सहित कांग्रेस पार्टी के कई कार्यकर्ता अपने पैरों में जूते नहीं पहनने का प्रण पर अडिग बने हुए हैं।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें