सलोन कोतवाली अंतर्गत सूची चौकी इंचार्ज की डग मगाई कुर्सी

सलोन कोतवाली अंतर्गत सूची चौकी इंचार्ज की डग मगाई कुर्सी
सलोन कोतवाली अंतर्गत सूची चौकी क्षेत्र मेन सूची चौराहे पर पिपरमेंट व्यवसाय मोनू जायसवाल की दुकान से पीछे से सेध काटकर चोरों ने इनवर्टर की बैटरी व पिपरमेंट तेल से नगदी ले गए मजे की बात यह है की सूची चौकी क्षेत्र में जितनी भी चोरियां हुई है आज तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया और छोरा अपनी कामयाबी का सबूत आए दिन देते रहते हैं अब देखना यह है कि इस नई चोरी का खुलासा नवनियुक्त चौकी इंचार्ज कर पाते हैं या पूर्व की तरह चोरों का साहस बढ़ता रहेगा और मामला सिर्फ कागजी कार्यवाही तक सीमित रहेगा जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार भय मुक्त होने का दावा कर रही है वही सूची चौकी क्षेत्र में चोरों ने व्यवसाय हुआ किसानों की नींद हराम कर रखी है आखिर व्यवसाई और किसान कब तक जागते रहे और कब तक अपने जानमाल की सुरक्षा करते रहे अब देखना यह है की सूची चौकी क्षेत्र में उच्च अधिकारी किस तरह अपने कर्मचारियों को निर्देशित करते हैं और इन चोरियों का खुलासा करने के लिए कहते हैं